Complaint दर्ज करो, आपको भी मिलेगा जवाब! BF ने GF की शिकायत दर्ज करने के लिए बना दिया शिकायत पोर्टल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक लड़की की पोस्ट इन दिनों खूब वायरल हो रही है, जिसमें उसने बताया कि उसका बॉयफ्रेंड उसके लिए एक पर्सनल 'ग्रिवेंस पोर्टल' बना कर लाया है- जिसमें वह जब चाहे अपनी शिकायत दर्ज कर सकती है.लड़की सेहज ने खुशी-खुशी अपने बॉयफ्रेंड ईशान द्वारा बनाए गए.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक लड़की की पोस्ट इन दिनों खूब वायरल हो रही है, जिसमें उसने बताया कि उसका बॉयफ्रेंड उसके लिए एक पर्सनल 'ग्रिवेंस पोर्टल' बना कर लाया है- जिसमें वह जब चाहे अपनी शिकायत दर्ज कर सकती है.लड़की सेहज ने खुशी-खुशी अपने बॉयफ्रेंड ईशान द्वारा बनाए गए इस कस्टम वेबसाइट के स्क्रीनशॉट शेयर किए और लिखा, गाइज, मेरा बॉयफ्रेंड कितना क्यूट है! उसने मेरे लिए एक ग्रिवेंस पोर्टल बनाया है ताकि मैं जब चाहूं शिकायत कर सकूं. मेरा दिल भर आया.
पोर्टल में क्या है खास?
इस एक्सक्लूसिव वेबसाइट की शुरुआत होती है एक मजेदार वेलकम मैसेज से 'वेलकम टू योर वेरी ओन ग्रिवेंस पोर्टल, माउस. जैसी तुम्हारी मांग थी, अब तुम अपनी नकली और बेवजह शिकायतें दर्ज कर सकती हो, ताकि मुझे मजा आए. इस पोर्टल में फॉर्म भरने की सुविधा दी गई है जिसमें-शिकायत का शीर्षक (क्या परेशान कर रहा है? मूड गंभीरता का स्तर (Severity) इस प्रकार के कई विकल्प हैं और फिर शिकायत के बाद स्कीन पर मैसेज आता है. तुम्हारी शिकायत भेज दी गई है.
सोशल मीडिया पर आई मीठी-मजेदार प्रतिक्रियाएं
पोस्ट पर हजारों लाइक और कमेंट्स आ चुके हैं. किसी ने इसे “सच्चा प्यार” बताया, तो किसी ने मजाक करते हुए कहा- 'तुम्हारी पहली शिकायत यही होनी चाहिए कि उसने तुम्हारी शिकायतों को 'बेवजह' और 'नकली' कहा.
एक यूजर ने लिखा कि जब 38 सिचुएशनशिप चल रही हों, तो CRM और Jira जैसी टूल्स की जरूरत पड़ ही जाती है. एक अन्य यूजर ने अपना अनुभव शेयर किया कि “मेरे पापा को एक बटन दबाकर कॉफी चाहिए थी, तो मैंने वेबसाइट से फॉर्म बनाया जो मेरी मम्मी को टेक्स्ट भेजता था कि पापा को कॉफी चाहिए। लेकिन वह फॉर्म सिर्फ एक बार ही इस्तेमाल हुआ. कुछ यूजर्स ने हल्के-फुल्के अंदाज में शंका भी जताई.