Begin typing your search...

प्लेटफॉर्म से कह दो Bye-Bye, नहीं तो भरने पड़ेंगे हजारों रुपये; वंदे भारत में सफर करने वालों के लिए नई एडवाइजरी

कानपुर से दिल्ली जाने वाली वंदेभारत ट्रेन में यात्रियों के साथ आए लोगों को प्लेटफॉर्म पर रोकने की सलाह दी जा रही है. ऐसा इसलिए क्योंकी एक यात्री को छोड़ने आए शख्स के वंदे भारत ट्रेन में ही फस गए. जिसके कारण उनको दिल्ली तक का सफर तय करना पड़ा. साथ ही उन्हें हजार रुपये का जुर्माना भी भरना पड़ा.

प्लेटफॉर्म से कह दो Bye-Bye, नहीं तो भरने पड़ेंगे हजारों रुपये; वंदे भारत में सफर करने वालों के लिए नई एडवाइजरी
X
( Image Source:  ANI )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 19 Nov 2024 1:22 PM IST

अगर आपका करीबी आपसे दूर किसी दूसरे शहर ट्रेन में सफर करके जाने वाला हो, तो आप क्या करेंगे? जाहिर सी बात है कि आप उन्हें स्टेशन पर छोड़ने जाएंगे और वहीं से अपने घर को लौट जाएंगे. कई लोग ऐसा करते हैं और अपने करीबी को ट्रेन में बैठाकर ट्रेन चले जाने के बाद ही घर को लौटते हैं. अगर साथ में बड़े-बुजुर्ग हों तो सामान ट्रेन के अंदर रखवाने की जरूरत पड़ जाती है, पर अब ऐसा नहीं होगा.

दरअसल रेलवे की ओर से एक एडवाइजरी जारी की गई है. इसी एडवाइजरी के अनुसार यदी आपका करीबी वंदे भारत ट्रेन से सफर कर रहा है, तो आपको उसे प्लेटफॉर्म से ही Bye-Bye कहते हुए घर वापिस लौटना होगा.

रेलवे ने जारी की एडवाइजरी

दरअसल कुछ समय पहले ट्रेन से सफर करने वाले एक यात्री कानपुर से दिल्ली के लिए जाने वाली 22415 वाराणसी-नई दिल्ली वंदेभारत एक्सप्रेस में अपने करीबी को छोड़ने गए. बताया गया कि यात्री इस दौरान अपने बेटे को ट्रेन में बैठाते हुए अंदर ही रह गए. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकी वंदे भारत में ऑटोमैटिक दरवाजे लगे होते हैं. अब यात्री ट्रेन में चढ़े लेकिन दरवाजा बंद होने के कारण बाहर नहीं आ सके. इस कारण उन्हें कानपुर से दिल्ली तक का सफर करना पड़ा. साथ ही जुर्माने का भुगतान करना पड़ा. बताया गया कि यात्री ने 2,870 रुपये जुर्माना भरा. जबकी टिकट की कीमत महज 1,830 रुपये थी.

भले ही भूल से या अनजाने में ऐसी गलती हो. लेकिन दोबारा कोई व्यक्ति इसी तरह किसी दूसरे शहर न पहुंचे. इसके लिए अब रेलवे एडवाइजरी जारी कर रहा है. इस एडवाइजरी में यात्रियों के साथ आने वाले लोगों को प्लेटफॉर्म पर रुकने की सलाह दी जा रही है. यदि ऐसा नहीं करते तो आपके साथ भी ऐसा हो सकता है.

भरना पड़ गया हजार रुपये जुर्माना

बताया गया कि ट्रेन में चढ़ने के बाद अनाउंसमेंट तो हुई थी. लेकिन जब तक वह बेटे को बैठाकर नीचे उतरते उतने में ट्रेन चल पड़ी और दरवाजे बंद हो गए. की कोशिख की. अपनी समस्या ट्रेन चालक को भी बताई. लेकिन ट्रेन नहीं रुकी इसके कारण उन्हें जुर्माना भरना पड़ा. टिकट 1,830 होते हुए भी उन्हें अलग से 1,039 रुपये जुर्माने के रूप में देना पड़ गया. वहीं इस पर कानपुर सेंट्रल पर अधिकारी ने कहा के वंदे भारत के दरवाते संसर से चलते हैं. ट्रेन को एक दम से रोकने की सुविधा नहीं दी गई है. इसकी सुविधा सिर्फ ट्रेन चालक के पास होती है. उन्होंने कहा कि यह बात यात्री को ध्यान रखनी चाहिए.

India News
अगला लेख