Begin typing your search...

फेमस यूट्यूबर और व्लॉगर Dhruv Rathee बनें पिता, पत्नी ने दिया बेबी बॉय को जन्म

फेमस यूट्यूबर और व्लॉगर ध्रुव राठी पिता बनकर बेहद खुश हैं. 21 सितंबर को यूट्यूबर और व्लॉगर की पत्नी जूली लब्र-राठी ने बेटे को जन्म दिया है. जिसकी झलक ध्रुव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दिखाई है. उन्होंने इस सितंबर बताया था कि उनके घर पर नन्हा मेहमान आने वाला है.

फेमस यूट्यूबर और व्लॉगर Dhruv Rathee बनें पिता, पत्नी ने दिया बेबी बॉय को जन्म
X
Image From Instagram : dhruvrathee
रूपाली राय
By: रूपाली राय

Published on: 21 Sept 2024 7:39 PM

भारत के मशहूर यूट्यूबर और व्लॉगर ध्रुव राठी ने अपने इंस्टाग्राम पर अनाउंस किया है कि वह पापा बन गए हैं. बता दें कि ध्रुव राठी कई अहम मुद्दों पर वीडियो बनाते हैं. उन्होंने इसी सितंबर अपने सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि उनके घर एक नन्हा मेहमान आने वाला है. जो 21 सितंबर को जन्म ले चुका है.

यूट्यूबर और व्लॉगर ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हमारे छोटे बच्चे का दुनिया में स्वागत।' उन्होंने दो तस्वीरें शेयर की है, एक में ध्रुव अपने बेटे को गोद में लिए नजर आ रहे हैं. दूसरी तस्वीर में बेबी बॉय झूले में लेटा है. अब ध्रुव को देश भर और बॉलीवुड से बधाई मिल रही है. तस्वीर पर दीया मिर्जा और जोया अख्तर ने भी कमेंट किया है. दीया मिर्जा ने लिखा, 'इस छोटी सी जिंदगी के लिए प्यार और आशीर्वाद।' जोया अख्तर ने लिखा, 'बधाई हो और...'. इसके अलावा फैंस उन्हें बधाइयां भेज रहे हैं.

कौन हैं ध्रुव राठी

ध्रुव राठी का जन्म 8 अक्टूबर 1994 को हरियाणा के रोहतक में एक हिंदू जाट परिवार में हुआ था. उनकी प्रारंभिक शिक्षा तो रोहतक में ही हुई लेकिन ग्रेजुएशन के लिए वे जर्मनी चले गये. राठी ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर किया है. इसके बाद उन्होंने वहीं से मास्टर डिग्री भी ली. ध्रुव राठी एक मशहूर यूट्यूबर बन गए हैं और वह अलग-अलग मुद्दों पर वीडियो बनाते हैं जिनमें सामाजिक मुद्दे ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 12.5 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. यूट्यूब पर उनके 25 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. ध्रुव ने साल 2021 में एक जर्मन लड़की से शादी की और 21 सितंबर को वह एक बेटे के पिता बने.

मानहानि का मुकदमा

इस साल की जुलाई में एक भाजपा नेता ने ध्रुव राठी पर मानहानि का मुकदमा किया था. दिल्ली की साकेत कोर्ट ने यूट्यूबर ध्रुव राठी और अन्य को समन भेजा था. यह समन बीजेपी की मुंबई इकाई के प्रवक्ता सुरेश करमशी नखुआ द्वारा दायर मानहानि मामले के सिलसिले में जारी किया गया था. नखुआ का कहना है कि ध्रुव राठी ने एक वीडियो में उन्हें हिंसक और अभद्र ट्रोल कहा था.

अगला लेख