Begin typing your search...

मिनटों में होगा नए अकाउंट में पुराना PF ट्रांसफर! EPFO में हुए ये 5 बड़े बदलाव, जान लीजिए कितना आसान हुआ काम

EPFO ​​New Rules 2025: भारत सरकार ने ईपीएफओ से जुड़े नियमों में बदलाव किया है. सरकार ने 5 नए रूल्स को लागू किया है, जिससे कर्मचारियों को फायदा मिलेगा. EPFO के नए नियम के तहत 16 जनवरी 2025 से संयुक्त घोषणा की प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल कर दिया है. साथ ही पीएफ ट्रांसफर भी आसान हो जाएगा.

मिनटों में होगा नए अकाउंट में पुराना PF ट्रांसफर! EPFO में हुए ये 5 बड़े बदलाव, जान लीजिए कितना आसान हुआ काम
X
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 19 May 2025 6:00 PM IST

EPFO ​​New Rules 2025: देश की हर कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों की सैलरी में हर महीने EPFO कटता है. इस सेविंग को भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर जमा किया जाता है, जिसे जरूरत पड़ने पर निकाला जा सकता है. अब केंद्र सरकार ने EPFO के नियमों में 5 बड़े बदलाव किए हैं, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है.

ईपीएफओ के नए नियमों के मुताबिक, अब कर्मचारियों को प्रोफाइल अपडेट करने से लेकर पैसे ट्रांसफर तक की सुविधा ऑनलाइन मिलेगी. यानी अब सारे कम कुछ ही मिनटों में ऑनलाइन हो जाएंगे. आगे हम आपको नए नियमों के बारे में बताएंगे.

PF ट्रांसफर के नियम

अगर आप एक कंपनी छोड़कर कहीं और ज्वाइन करते हैं तो पीएफ ट्रांसफर करना आसान हो जाएगा. पहले नए स्टाफ को अप्रूवल की जरूरत होती थी, लेकिन 15 जनवरी 2025 से यह प्रक्रिया बेहद आसान कर दी गई है. इससे आपका PF पैसा नए खाते में आसानी से ट्रांसफर हो जाएगा.

प्रोफाइल अपडेट

अगर आपका अकाउंट UAN से लिंक है तो आप बिना किसी डॉक्यूमेंट्स के ऑनलाइन ही अपना नाम, जन्मतिथि, लिंग, राष्ट्रीयता, माता-पिता का नाम, वैवाहिक स्थिति, जीवनसाथी का नाम और नौकरी शुरू करने की तारीख जैसी जानकारियां अपडेट कर सकते हैं.

UAN और संयुक्त घोषणा

EPFO के नए नियम के तहत 16 जनवरी 2025 से संयुक्त घोषणा की प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल कर दिया है. अगर आपका UAN आधार से लिंक है या आधार पहले से वेरिफाइड है, तो अब आप ऑनलाइन ही यह घोषणा जमा कर सकते हैं. वहीं जिनका UAN अभी तक नहीं बना है, आधार लिंक नहीं है, या संबंधित सदस्य की मृत्यु हो चुकी है ऐसे मामलों में फिजिकल फॉर्म जमा करना अनिवार्य होगा.

हाई सैलरी पर पेंशन

जिन लोगों की सैलरी ईपीएफओ लिमिट से ज्यादा है और वो पेंशन लेना चाहते हैं तो अब कोई परेशानी नहीं होगी. इसके लिए एक्स्ट्रा कंट्रीब्यूशन देना होगा. यह प्रोसेस प्राइवेट ट्रस्ट स्कीम चलाने वाली कंपनियों को भी मानना होगा. नए नियम से बकाया योगदान की वसूली और भुगतान एक पारदर्शी और ट्रैक करने योग्य तरीके से की जाएगी.

पेंशन सेंट्रल सिस्टम की शुरुआत

EPFO ने 1 जनवरी 2025 से Centralized Pension Payment System (CPPS) शुरू किया है. इससे पेंशन सीधे NPCI प्लेटफॉर्म के ज़रिए किसी भी बैंक खाते में भेजी जाएगी. पहले एक क्षेत्रीय कार्यालय से दूसरे में PPO ट्रांसफर करना पड़ता था, जिससे देरी होती थी. नया PPO अब अनिवार्य रूप से UAN से लिंक होगा, जिससे पेंशनधारक आसानी से डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट भी जमा कर सकेंगे.

India News
अगला लेख