Begin typing your search...

IIT से इंजीनियरिंग, 2012 में बने IFS अधिकारी... UN में पाकिस्तान की क्लास लगाने वाले Kashitij Tyagi कौन?

Kashitij Tyagi: यूएन में भारत के स्थायी मिशन के काउंसलर क्षितिज त्यागी पाकिस्तान की जमकर क्लास लगाई. त्यागी ने पाकिस्तान को जम्मू-कश्मीर को लेकर भारत के खिलाफ झूठ फैलाने पर भी खरीखोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक असफल देश हैं जो दूसरे की मदद पर पल रहा है. अब उसे झूठ फैलाे की जगह अपने देश की स्थिति पर ध्यान देना चाहिए.

IIT से इंजीनियरिंग, 2012 में बने IFS अधिकारी... UN में पाकिस्तान की क्लास लगाने वाले Kashitij Tyagi कौन?
X
( Image Source:  Diplomats of India facebook )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 27 Feb 2025 3:14 PM IST

Who Is Kashitij Tyagi: पाकिस्तान में महंगाई चरम पर है. पाक की आवाम दो सामान्य से ज्यादा कीमत देकर दो वक्त की रोटी की व्यवस्था करनी पड़ रही है. इन सब के बाद पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आता और आतंकी गतिविधियों का समर्थन करता है. अब भारत ने जमकर पाकिस्तान की लताड़ लगाई है. भारत ने बुधवार को जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 58वें सबमिट में पाक की जमकर आलोचना की.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूएन में भारत के स्थायी मिशन के काउंसलर क्षितिज त्यागी ने कहा कि पाकिस्तान दूसरे देशों के दान पर पल रहा है. दुनिया भर में झूठ फैला रहा है और आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है. वह एक असफल देश है, जो खुद अपना गुजारा नहीं कर सकता है. इस दौरान जम्मू-कश्मीर मुद्दे को भी उठाया.

कौन हैं क्षितिज त्यागी?

रिपोर्ट के मुताबिक, क्षितिज त्यागी 2012 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) ऑफिसर हैं. वर्तमान में वह जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में काउंसलर के रूप में कार्यरत हैं, इस पर उनकी नियुक्ति जनवरी 2025 में ही हुई है. इससे पहले, उन्होंने एक साल तक जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में प्रथम सचिव के रूप में कार्य किया था. बता दें कि उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से थर्मल एनर्जी और पर्यावरण इंजीनियरिंग में मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी की पढ़ाई की है. इसके बाद वह एक बिजनेस एक्सपर्ट के रूप में एक रियल एस्टेट कंपनी जोन्स लैंग लासेल में शामिल हुए. वहां पर उन्होंने 2007 से 2020 तक काम किया. भारत सरकार के साथ उनका कार्यकाल अप्रैल 2010 में शुरू हुआ जब वह एक वैज्ञानिक के रूप में नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में शामिल हुए.

2012 में पास किया UPSC एग्जाम

2012 में यूपीएससी को पास करने से पहले उन्होंने दो साल से अधिक समय तक वहां काम किया. इसके बाद उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय एडेकमी में भारतीय विदेश सेवा अधिकारी के रूप में ट्रेनिंग ली. फिर त्यागी दिल्ली में विदेश सेवा संस्थान में शामिल हो गए और एक भारतीय राजनयिक के रूप में अपनी यात्रा शुरू की. जून 2014 में पुर्तगाल के लिस्बन में भारतीय दूतावास में तीसरे सचिव के रूप में उनकी पहली पोस्टिंग हुई, जहां उन्होंने एक साल और सात महीने तक सेवा दी. इसके बाद वह दिसंबर 2015 में ब्राजील में भारतीय दूतावास में दूसरे सचिव के रूप में शामिल हुए और फिर 2018 में उन्हें मिस्र में भारत के प्रथम सचिव के रूप में नियुक्त हुए. पिछले साल ही, जनवरी 2024 में, त्यागी संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में प्रथम सचिव के रूप में शामिल हुए थे. एक साल के भीतर, जनवरी 2025 में, उन्हें मिशन में काउंसलर के रूप में पदोन्नत किया गया.

मदद पर जिंदा पाक- त्यागी

क्षितिज त्यागी ने कहा कि पाकिस्तान एक असफल देश है जो कि अंतरराष्ट्रीय मदद पर चलाया जा रहा है. पाक के नेता लगातार कश्मीर और भारत पर झूठ को फैलाने का काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि पाक के प्रतिनिधियों ने वैश्विक मंचों का भी मजाक बना दिया है. उन्होंने ओआईसी के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया. त्यागी ने पाकिस्तान को सलाह देते हुए कहा कि पाकिस्तान को 'भारत के प्रति अपने अस्वस्थ जुनून के बजाय, अपने लोगों को वास्तविक शासन और न्याय प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.'

कश्मीर मुद्दे पर क्या बोले त्यागी?

त्यागी ने कहा कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर के बारे में दुनिया भर झूठ फैला रहा है. अब उसे यह सब करना बंद कर देना चाहिए. त्यागी ने जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा बताया और कहा कि पाक को इस सच को स्वीकार कर लेना चाहिए और झूठ बोलना बंद कर देना चाहिए. त्यागी ने कहा, जम्मू-कश्मीर (J&K) और लद्दाख भारत का अभिन्न और अविभाज्य अंग हैं और हमेशा रहेंगे.

India News
अगला लेख