जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में मुठभेड़, जैश-ए-मोहम्मद ग्रुप के 4 आतंकवदियों के फंसे होने की खबर
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर के बसंतगढ़ इलाके में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई.

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर के बसंतगढ़ इलाके में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के ग्रुप के चार आतंकवादियों के फंसे होने की खबर सामने आ रही है. बता दें कि जैश-ए-मोहम्मद एक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन है जो 2019 में हुए पुलवामा बमबारी सहित भारत में कई आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार रहा है.
राजौरी जिले में इससे पहले मारे गए दो आतंकवादी
सूत्रों के अनुसार, हाल ही में जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. ये आतंकवादी घुसपैठ का प्रयास कर रहे थे. अधिकारियों ने बताया कि जब सतर्क सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को सीमा पार से घुसपैठ करते देखा, तो नौशेरा सेक्टर के लाम क्षेत्र में गोलीबारी शुरू हो गई. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार इस गोलीबारी में जैश-ए-मोहम्मद ग्रुप के 4 आतंकवादियों के फंसे होने की खबर सामने आई है. 30 अगस्त से खुफिया रिपोर्टों में संकेत मिले थे कि नौशेरा सेक्टर के पार आतंकवादी सक्रिय हो सकते हैं, जिसके चलते सेना ने सभी संभावित मार्गों पर कड़ी निगरानी रखी हुई थी. वहीं इस मामले पर अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.
बता दें, 18 सितंबर 2024 को जम्मू-कश्मीर में दो चरणों में चुनाव प्रस्तावित होंगे. वहीं, चुनावी तैयारियों को देखते हुए सुरक्षा बल भी काफी सतर्क हो चुकी है. जिसके चलते आतंकवादियों की हर आतंकी नजर पर सुरक्षा बल अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं.