Begin typing your search...

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एनकाउंटर, आतंकियों के छिपे होने की खबर, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू- कश्मीर के पुंछ में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. सेना को मेंढर के गुस्साई टॉप के पास पठानतीन क्षेत्र में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. इसी दौरान छिपे हुए आंतकियों ने जवानों पर गोलियां चलाई इसके जवाब में जवानों ने भी गोलीबारी की. फिलहाल दोनों ओर से गोलीबारी की जा रही है.

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एनकाउंटर, आतंकियों के छिपे होने की खबर, सर्च ऑपरेशन जारी
X
Jammu Kashmir
सागर द्विवेदी
by: सागर द्विवेदी

Updated on: 15 Sept 2024 12:13 PM IST

जम्मू- कश्मीर में पुंछ जिले के एक सुदूर गांव के जंगलों में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी है. पुंछ पुलिस के मुताबिक, 'कल रात गोलीबारी की आवाज सुनने के बाद पुंछ के मेंढर सेक्टर के पथानाटेर इलाके में मुठभेड़ चल रही है. भारतीय सेना की रोमियो फोर्स, पुंछ पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और सीआरपीएफ द्वारा तुरंत एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया. इलाके को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है. सुबह के वक्त भी फायरिंग की आवाज सुनी गई थी.'

अभी तक किसी के घायल होने की जानकारी नहीं आई है. सेना ने बताया कि 2-3 आतंकी छिपकर गोली चला रहे हैं पूरे इलाके को सील कर लिया गया है और एनकाउंटर वाली जगह पर और को भी भेजा जा रहा है. वहीं बीते दिन में यह 5वां एनकाउंटर का मामला सामने आया है. वहीं इससे पहले 13 सितंबर को किश्तवाड़ में हुए एनकाउंटर में 2 जवान शहीद हुए थे. इसी दिन कठुआ में 2 आतंकी ढेर हुए थे.



बात करे 14 सितंबर की तो बारामूला एनकाउंटर में 3 आतंकी ढेर हुए थे. 14 सितंबर को ही नौशेरा सेक्टर में LOC के पास घुसपैठ कर रहे आतंकियों से गोलीबारी में एक सेना का जवान घायल हुआ.

जल्द ही होने वाला है चुनाव

जम्मू कश्मीर ने 18 सितंबर से विधानसभा का चुनाव होने वाला है. चुनाव को लेकर पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को ओर चाक चौबंद किया गया है. चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में बारामूला, कुपवाड़ा और बांदीपोरा जिलों में एक अक्टूबर को मतदान होना है. ऐसे में चुनाव से ठीक पहले तीन आतंकियों को ढेर करना सेना की एक बड़ी उपलब्धि की तरह है.

अगला लेख