उत्तर प्रदेश, पंजाब, केरल में उपचुनाव की तारीख बदली- 14 सीटों पर अब 13 की जगह 20 को वोटिंग
चुनाव आयोग ने 14 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए मतदान की तारीख बदली है. यूपी, केरल और पंजाब में उपचुनाव को लेकर तारीख बदले गए हैं. चुनाव आयोग ने ये फैसला पार्टियों की ओर से की गई अपील के बाद लिया है, जिसमें कहा गया था कि चुनाव के दौरान त्योहार होने की वजह से मतदाता की संख्या में कमी आ सकती है.

Assembly by-elections 2024 date change: भारत निर्वाचन आयोग ने सोमवार को 14 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव की तारीख 13 नवंबर से बदल कर 20 नवंबर करने की घोषणा की. केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की तारीखों में बदलाव किया गया है. चुनाव आयोग ने 48 विधानसभा क्षेत्रों और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर की तारीख तय की थी.
चुनाव आयोग ने कहा, 'अलग-अलग राष्ट्रीय और राज्य राजनीतिक दलों (भाजपा, कांग्रेस, बसपा, रालोद सहित) और कुछ सामाजिक संगठनों की ओर से 13 नवंबर, 2024 को उपचुनाव वाले कुछ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की तारीख बदलने के लिए की मांग की गई, क्योंकि उस दिन बड़े पैमाने पर सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम होने से बड़ी संख्या में लोगों को असुविधा हो सकती है और मतदान के दौरान मतदाताओं की भागीदारी कम हो सकती है.' चुनाव आयोग ने ये स्पष्ट किया कि इन सीटों पर मतगणना की तारीख 23 नवंबर ही रहेगी.
कहां-कितनी सीटों होंगे उपचुनाव?
उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटें, पंजाब की चार और केरल की एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. केरल के पलक्कड़ और पंजाब के डेरा बाबा नानक, छब्बेवाल, गिद्दड़बाहा और बरनाला में आगामी उपचुनाव में मतदान होगा. उत्तर प्रदेश की जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें मीरापुर, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, शीशामऊ, फूलपुर, कटेहरी, मझवां शामिल हैं.
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के साथ-साथ 15 राज्यों की कुल 48 विधानसभा सीटों और 2 संसदीय क्षेत्रों में भी उपचुनाव हो रहे हैं. 14 सीटों पर उपचुनाव महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और झारखंड चुनाव के दूसरे चरण के साथ होंगे. 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुनाव 20 नवंबर को होंगे.