यूट्यूबर एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया पर ED का शिकंजा, मनी लॉन्ड्रिंग में यूपी और हरियाणा की संपत्ति जब्त
ED ने यूट्यूबर एल्विश यादव और अन्य लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस के तहत उनकी संपत्ति जब्त की है. ईडी द्वारा ये कार्रवाई PMLA के तहत की गई हैं. ईडी ने मई में ही मामला दर्ज किया था और नोएडा पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर और आरोप पत्र का संज्ञान लेते हुए यह जांच शुरू की थी.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यूट्यूबर सिद्धार्थ यादव उर्फ एल्विश यादव और अन्य लोगों के खिलाफ चल रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत उनकी संपत्ति जब्त की है. ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत यह कार्रवाई की.
एल्विश यादव ने कई पार्टियां आयोजित की थी जिसमें इंटरटेनमेंट के लिए संदिग्ध रूप से सांप के जहर के उपयोग और उससे संबंधित वित्तीय लेनदेन को लेकर पूछताछ की गई थी. ईडी ने मई में एक मामला दर्ज किया था और नोएडा पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर और आरोप पत्र का संज्ञान लेते हुए यह जांच शुरू की थी.
हरियाणा के गायक राहुल फाजिलपुरिया भी घेरे में
हरियाणा के गायक राहुल यादव उर्फ राहुल फाजिलपुरिया से भी ईडी ने पूछताछ की थी जिनका एल्विश यादव से कथित संबंध है. रेव पार्टियों के आयोजन के लिए अवैध धन का उपयोग और अपराध से अर्जित धन की जांच ईडी के दायरे में है.
सांपों के जहर का मामला
पिछले साल नवंबर में, नोएडा पुलिस ने एक पार्टी में संदिग्ध सांप के जहर के उपयोग के आरोप में एल्विश यादव और पांच अन्य सपेरों को गिरफ्तार किया था. उनके पास से कोबरा सांप और 20 मिलीलीटर संदिग्ध सांप का जहर जब्त किया गया था.
एल्विश यादव पर लगे आरोप
नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (IPC) के तहत मामला दर्ज किया था. एफआईआर में यादव का नाम पशु अधिकार संगठन पीपल फॉर एनिमल्स (PFA) की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया था.
बिग बॉस जीतने के बाद खट्टर के साथ मंच साझा
बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता बनने के बाद, एल्विश यादव ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ मंच साझा किया जिससे उनके समर्थन को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. इसके बाद मनोहर लाल खट्टर ने स्पष्ट किया कि उनके प्रशासन की इस मामले की जांच में कोई भूमिका नहीं है.