दिवाली का चढ़ा जोश! 'तौबा-तौबा' गाने पर झूम उठे भारत में अमेरिकी राजदूत; देखें VIDEO
दुनियाभर में लोग दिवाली के जश्न में डूबे हुए हो. भारत ही नहीं विदेश में भी लोग दिवाली का त्योहार मना रहे हैं. सोशल मीडिया पर अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बॉलीवुड के गाने पर भांगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं.

भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने दिल्ली में अमेरिकी दूतावास में दिवाली फंक्शन के दौरान अपने डांस परफॉर्मेंस से एक बार फिर सभी को चौंका दिया. गार्सेटी पहले भी बॉलीवुड गानों पर परफॉर्म कर चुके हैं. इस खास मौके पर आज उन्होंने विक्की कौशल की फिल्म "बैड न्यूज़" के फेमस गाने "तौबा तौबा" पर डांस कर सभी का दिल जीत लिया.
समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा एक्स वीडियो शेयर किया है. इसमें गार्सेटी भूरे रंग का कुर्ते के साथ चश्मा पहने नजर आ रहे हैं. गार्सेटी ने तौबा तौबा गाने पर भांगड़ा कर सभी को हैरान कर दिया था, क्योंकि यह डांस स्टाइल आसान नहीं है. वह डांस करते हुए काफी कंफर्टेबल भी लग रहे थे.
छैय्या छैय्या गाने पर भी किया परफॉर्म
यह पहली बार नहीं है जब अमेरिकी दूत ने अपने बॉलीवुड डांस स्किल्स दिखाई हो. इससे पहले भी उन्होंने हिट गाने छैय्या छैय्या पर डांस किया है, जिसमें सुपरस्टार शाहरुख खान और मलाइका अरोड़ा ट्रेन के ऊपर म्यूजिशियन एआर रहमान की धुनों पर थिरकते हुए नज़र आए थे. यह गाना 1998 में मणिरत्नम की रिलीज हुई फिल्म 'दिल से' की एल्बम का हिस्सा है.
व्हाइट हाउस में दिवाली सेलिब्रेशन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने सोमवार को व्हाइट हाउस में दिवाली पार्टी होस्ट की है. इस इवेंट में कथित तौर पर देश भर से कांग्रेसियों, अधिकारियों और कॉर्पोरेट अधिकारियों सहित 600 से अधिक प्रतिष्ठित भारतीय अमेरिकियों ने भाग लिया.
श्री गार्सेटी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "जैसा कि हम प्रकाश के सफर का जश्न मनाते हैं. हम भारतीय अमेरिकियों के अमूल्य योगदान का भी सम्मान करते हैं जो अमेरिका-भारत के बंधन को गहरा करते हैं. नई दिल्ली से डीसी तक, दिवाली की रोशनी दुनिया के हर कोने को रोशन करे और शांति और समृद्धि का संदेश फैलाए."