इसे कहते हैं Cricket Fever! शादी की रस्मों को छोड़कर IND-PAK का मैच देखने में Busy दूल्हा-दुल्हन; VIDEO वायरल
इंडिया में क्रिकेट का बहुत क्रेज है. लोग अपने काम को भूलकर भी मैच देखने का आनंद उठाना चाहते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जहां एक दूल्हा घोड़ी पर बैठकर इंडिया पाकिस्तान मैच का लुत्फ उठा रहा है. ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया जहां दूल्हा-दुल्हन अपने परिवार के साथ बड़ी सक्रीन पर मैच देख रहे थे. लोगों को वीडियो खूब पंसद आया इसे जमकर शेयर भी किया जा रहा है.

भारत में क्रिकेट की दीवानगी कितनी है इसका उदहारण किसी को शायद ही देना पड़े. उसपर भी अगर इंडिया पाकिस्तान का मैच हो तो भई क्या कहने. 23 फरवरी को दोनों टीमों के बीच शानदार मुकाबला हुआ. जिसे देखने काफी लोग एक्साइटेड थे. किसी ने अपने ऑफिस से एंजॉय किया तो कुछ ने छुट्टी लेकर मैच का लुत्फ उठाया. वहीं कुछ तो ऐसे थे जिन्होंने मैच के लिए शादी की रसमों को भी किनारे कर डाला.
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में क्रिकेट प्रेमियों की दीवानगी साफ दिखाई दे रही है. शादी में दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर बैठे नजर आए. आसपास कुछ महमान भी अपनी-अपनी कुर्सियों पर बैठे थे.
बड़ी स्क्रीन पर देखा गया मैच
आप कहेंगे कि ऐसा ही कुछ होता है. शादी फंक्शन में दुल्हा-दुल्हन साथ बैठे होते हैं और महमान अपनी कुर्सियों पर इसमें नया क्या है? तो आपको बता दें कि यह आम इसलिए नहीं क्योंकी फंक्शन में भारत और पाकिस्तान का मैच चल रहा था. दूल्हा और दुल्हन समेत महमान भी मैच का लुत्फ उठा रहे थे. भारत की शानदार परफॉर्मेंस पर जोरदार उत्साह और शोर सुनाई दिया. किसी ने इस दौरान शादी फंक्शन का वीडियो रिकॉर्ड किया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया जो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है. अब कई लोग वीडियो को लाइक कर रहे हैं और खुलकर रिएक्शन दे रहे हैं.
शादी होगी बाद में मैच जरूरी
ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया जिसमें दूल्हा घोड़ी पर बैठा नजर आया. यहां भी क्रिकेट की वही दीवानगी नजर आई. जहां एक ओर बाराती घोड़ी के आगे नाच रहे हैं और शादी के फंक्शन का लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर दूल्हा घोड़ी पर बैठकर आराम से इंडिया पाकिस्तान का मैच देख रहा है. उसका लुत्फ उठा रहा है. दूल्हे के दोस्त उसे बुलाते भी हैं. लेकिन दूल्हा मैच देखने में काफी इंट्रस्ट दिखाता है. जब यह रिकॉर्डेड वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया तो लोगों को खूब पसंद आया जिसके कारण तेजी से वायरल होने लगा.