Begin typing your search...

हैदराबाद में मचा हड़कंप, नशे में महिला ने रेलवे ट्रैक पर चलाई कार, 15 ट्रेनें करनी पड़ीं डायवर्ट - Video Viral

शंकरपल्ली पुलिस ने महिला को चेवेल्ला के सरकारी अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए भेज दिया. रेलवे अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर नागुलापल्ली और शंकरपल्ली के बीच ट्रेन सेवाएं लगभग आधे घंटे तक बंद रखीं

हैदराबाद में मचा हड़कंप, नशे में महिला ने रेलवे ट्रैक पर चलाई कार, 15 ट्रेनें करनी पड़ीं डायवर्ट - Video Viral
X
( Image Source:  X )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 26 Jun 2025 3:52 PM

गुरुवार सुबह हैदराबाद के पास एक अजीब और चौंकाने वाली घटना सामने आई. तेलंगाना के शंकरपल्ली इलाके में एक महिला ने करीब तीन किलोमीटर तक अपनी कार रेलवे ट्रैक पर चला दी, जिससे वहां से गुजरने वाली ट्रेनों की आवाजाही कुछ समय के लिए रुक गई.

यह घटना सुबह लगभग 7:30 बजे की है, स्थानीय लोगों ने देखा कि नागुलापल्ली और शंकरपल्ली के बीच, गेट नंबर 22 के पास, एक कार अचानक रेलवे पटरियों पर चढ़ गई और ट्रैक पर ही चलने लगी. यह देखकर लोग हैरान रह गए और तुरंत रेलवे अधिकारियों और पुलिस को सूचना दी.

मची अफरा तफरी

जैसे ही कार पटरियों पर आगे बढ़ी, आसपास के लोगों और रेलवे कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई. सभी ने मिलकर ट्रेन सेवाओं को रोकने की कोशिश की ताकि कोई बड़ा हादसा न हो. शंकरपल्ली के पास एक रेलवे क्रॉसिंग पर जाकर कार फंस गई, जिसके बाद रेलवे इंजीनियरिंग स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर कार को रोका.

महिला ने फेंके पत्थर

रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जब रेलवे स्टाफ महिला के पास पहुंचा, तो वह मास्क पहने हुए थी और उसके हाथ में एक लोहे की रॉड थी. उसने कर्मचारियों को पास आने से रोकने के लिए पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. लेकिन आखिरकार रेलवे कर्मचारियों ने किसी तरह उसे काबू में किया और शंकरपल्ली पुलिस के हवाले कर दिया.

बैग से शुरू हुई तलाश

पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि वह महिला लखनऊ की रहने वाली है, लेकिन कुछ समय से हैदराबाद में एक आईटी कंपनी में नौकरी कर रही थी. हाल ही में उसकी नौकरी चली गई थी, जिससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान हो गई थी. महिला ने सुबह करीब 6:30 बजे हैदराबाद के नरसिंगी पुलिस स्टेशन जाकर कुछ शिकायत दर्ज करवाने की कोशिश की थी, लेकिन वह वहां से जल्दी में निकल गई और अपना बैग भी वहीं भूल गई. जब पुलिस को उसका बैग मिला, तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू कर दी. इस बीच वह महिला नागुलापल्ली की ओर निकल गई और सीधे रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई.

आधे घंटे बंद रही रेलवे सेवाएं

बाद में शंकरपल्ली पुलिस ने महिला को चेवेल्ला के सरकारी अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए भेज दिया. रेलवे अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर नागुलापल्ली और शंकरपल्ली के बीच ट्रेन सेवाएं लगभग आधे घंटे तक बंद रखीं, ताकि कोई दुर्घटना न हो. यह घटना इस बात की ओर इशारा करती है कि मानसिक तनाव में इंसान किस हद तक असामान्य व्यवहार कर सकता है. समय रहते कार्रवाई होने से एक बड़ा हादसा टल गया.

Viral Video
अगला लेख