ये दोस्ती सुपरहिट! ट्रंप ने मोदी को दिया खास तोहफा, कहा- 'मिस्टर प्राइम मिनिस्टर, आप ग्रेट हैं.'
Donald Trump Gift To PM Modi: अमेरिकी दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात की. इस दौरान ट्रम्प ने पीएम मोदी को तोहफे में एक किताब दी. जिसमें लिखा था कि "मिस्टर प्राइम मिनिस्टर, आप ग्रेट हैं." इसमें दोनों नेताओं की कई पुरानी मुलाकात और रैली के फोटो शामिल हैं.

Donald Trump Gift To PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर हैं. गुरुवार को पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात की. इस खास मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस दौरान ट्रम्प ने पीएम मोदी को एक बहुत स्पेशल गिफ्ट दिया. जिसमें एक कॉफी टेबल बुक 'अवर जर्नी टुगेदर' जिस पर ट्रम्प के साइन और मैसेज लिखा था- "मिस्टर प्राइम मिनिस्टर, आप ग्रेट हैं."
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी को मिली इस बुक में 320 पेज हैं. इस पुस्तक में 'हाउडी मोदी' और 'नमस्ते ट्रम्प' कार्यक्रमों के स्नैपशॉट शामिल हैं, जहां दोनों नेताओं ने खुले तौर पर एक-दूसरे के प्रति समर्थन व्यक्त किया था. अब इस किताब की चर्चा हर ओर हो रही है.
क्यों खास है बुक?
ट्रम्प ने पुस्तक को पलटते हुए प्रधानमंत्री को अमेरिकी राष्ट्रपति की 2020 की भारत यात्रा के दौरान नमस्ते ट्रम्प रैली की तस्वीरें दिखाईं और ताजमहल के सामने प्रथम महिला मेलानिया ट्रम्प के साथ उनकी एक तस्वीर भी दिखाई. इसमें 2019 में ह्यूस्टन के एक फुटबॉल स्टेडियम में 'हाउडी मोदी' रैली आयोजित की गई थी, जिसमें 50,000 से ज्यादा भारतीय-अमेरिकियों की भीड़ जुटी थी और मोदी और ट्रंप दोनों ने इसमें भाषण दिए थे.
किताब में पांच महीने बाद फरवरी 2020 में, अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम हुआ, जिसने भारत-अमेरिका संबंधों की भी झलक देखने को मिलती है. यह बुक अमेजन और फ्लिपकार्ट इंडिया की वेबसाइटों पर 6,000 रुपये से 6,873 रुपये में उपलब्ध है.
मोदी-ट्रम्प की दोस्ती
प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने कहा कि "भारत के प्रधानमंत्री मोदी का यहां आना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है. वह लंबे समय से मेरे अच्छे मित्र हैं. हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध रहे हैं और हमने अपने चार साल के कार्यकाल के दौरान इस संबंध को कायम रखा है." ट्रंप ने भारत के उच्च टैरिफ के बारे में अपनी चिंता दोहराई. उन्होंने कहा, "हम भारत के साथ पारस्परिक व्यवहार कर रहे हैं." "भारत जो भी शुल्क लगाता है, हम भी उससे शुल्क लेते हैं."
पीएम मोदी ने ट्रंप की तारीफ की और कहा, "एक बात जिसकी मैं गहराई से सराहना करता हूं और जो मैंने राष्ट्रपति ट्रंप से सीखी है, वह यह है कि वे राष्ट्रीय हित को सर्वोच्च मानते हैं. उनकी तरह मैं भी भारत के राष्ट्रीय हित को हर चीज से ऊपर रखता हूं."