एक मैसेज और हो जाएगी जेल! Whatsapp पर ऐसे कंटेंट भेजने से पहले रखें इन बातों का ख्याल
Whatsapp ग्रुप्स पर कुछ तरह के मैसेज सेंड करने से पहले आपको बचना चाहिए. अगर आप इन बातों का ध्यान नहीं रखते तो आपको जेल की भी हवा खानी पड़ सकती है. आज हम आपके लिए कुछ ऐसी जानकारी लेकर के आए हैं जिन्हें ध्यान में रखते हुए आप ग्रुप्स पर ऐसे कंटेंट शेयर करने से बच सकते हैं.

अगर आप भी अपना समय Whatsapp पर ज्यादा बिताते हैं, तो ये खबर आपके बड़े काम की हो सकती है. हम ऐप पर कई ग्रुप्स बना लेते हैं, और हजारों कंटेंट डेली के इस पर शेयर करते रहते हैं. लेकिन इस दौरान आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकी आप कानूनी पचड़े में न फंसे. आपको कानूनी पड़ेशानी भी हो सकती है.
दरअसल अगर आप किसी मेंबर को गलत मैसेज करते हैं और ग्रुप के किसी मेंबर ने शिकायत कर दी तो आपके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो सकता है. इसलिए यह जानना आपका जरूरी है कि किस तरह के कंटेंट आप व्हाट्सऐप पर शेयर कर सकते हैं.
एडल्ट कंटेंट पर है रोक
क्योंकी इंडिया में पोर्नोग्राफी कंटेंट पर बैन है, तो अगर आप ऐसे किसी भी कंटेंट को व्हाट्सऐप ग्रुप में भेजते हैं और कोई व्यक्ति यदी इसकी शिकायत कर दे तो आपके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत अन्य धाराओं में कार्रवाई हो सकती है. यहां तक आपको जेल भी जाना पड़ सकता है. हालांकि ऐसा तब होगा जब यदि कोई व्यक्ति ऐसे कंटेंट की शिकायत करे.
एंटी नेशनल कटेंट शेयर करने से बचें
ग्रुप पर कई तरह की बातें होती हैं. कई तरह की डिस्कशन और चर्चाएं भी होती हैं. ऐसे में अगर आप कोई ऐसा टेक्स्ट या फिर फोटो भेजते हैं, तो देश विरोधी हो और उसपर ग्रुप के किसी सदस्य ने आपत्ति जताई तो इसपर कानूनी कार्रवाई हो सकती है. आप पर गंभीर आरोप भी लग सकते हैं. ऐसे मामले पर बी गिरफ्तारी निश्चित है. ऐसे में पोस्ट करते हुए ध्यान रखें.
हिंसक कंटेंट से रहें दूर
जानकारी के अनुसार अगर आप ग्रुप पर ऐसे कंटेंट शेयर करते हैं. जिससे वायलेंस, दंगे फसाद हो जाए तो आपके खिलाप कानूनी कार्रवाई हो सकती है.इस तरह के कंटेंट से यदि किसी को धमकी भरा या फिर डर महसूस होता है और इसकी अगर शिकायत की गई तो आपके खिलाफ शिकायत दर्ज हो सकती है. ऐसे मामलों में भी आपको जेल जाना पड़ सकता है.
एमएमएस शेयर करने पर होगी परेशानी
व्हाट्सऐप पर एमएमएस वीडियो शेयर करना एक अपराध है. यदि कोई व्यक्ति इसपर आपत्ति जता दे और शिकायत कर दे तो आप पर कार्रवाई हो सकती है. इसलिए एमएमएस शेयर करने से बचें. सिर्फ एमएमस ही नहीं इस तरह के किसी भी कंटेंट जिससे सामने वाले व्यक्ति को आपत्ति हो तो उसे शेयर करने से बचें. नहीं तो आप पर कार्रवाई भी हो सकती है और आप गिरफ्तार हो सकते हैं.