Begin typing your search...

पूनम गुप्ता कौन हैं? जिनके लिए राष्ट्रपति भवन में पहली बार गूंजेगी शहनाई!

राष्ट्रपति भवन में पहली बार एक शादी का आयोजन होने जा रहा है. सीआरपीएफ की असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता, जो वर्तमान में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) के रूप में तैनात हैं, अपने मंगेतर सीआरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट अविनाश कुमार से 12 फरवरी, 2025 को विवाह करेंगी.

पूनम गुप्ता कौन हैं? जिनके लिए राष्ट्रपति भवन में पहली बार गूंजेगी शहनाई!
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 5 Feb 2025 1:49 PM IST

राष्ट्रपति भवन में पहली बार एक शादी का आयोजन होने जा रहा है. सीआरपीएफ की असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता, जो वर्तमान में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) के रूप में तैनात हैं, अपने मंगेतर सीआरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट अविनाश कुमार से 12 फरवरी, 2025 को विवाह करेंगी. पूनम गुप्ता के समर्पण और निष्ठा से प्रभावित होकर, राष्ट्रपति मुर्मू ने उन्हें राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन कॉम्प्लेक्स में शादी करने की अनुमति दी है. यह पहली बार है जब राष्ट्रपति भवन में किसी अधिकारी की शादी आयोजित की जाएगी.

पूनम गुप्ता के बारे में....

पूनम गुप्ता, मध्य प्रदेश के शिवपुरी की रहने वाली हैं. उनके पिता रघुवीर गुप्ता महरौनी जिले के नवोदय विद्यालय में कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं. पूनम ने अपनी स्कूली शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय, श्योपुर से प्राप्त की. उन्होंने गणित विषय में स्नातक किया और अंग्रेजी साहित्य में परास्नातक की डिग्री हासिल की. इसके अलावा, उन्होंने ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी से बीएड की डिग्री भी प्राप्त की.

इन्होंने गणित में स्नातक, अंग्रेजी साहित्य में परास्नातक और बी.एड. की डिग्री हासिल की है. उन्होंने 2018 में यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा में 81वीं रैंक प्राप्त की थी. अपने करियर के दौरान, उन्होंने बिहार के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी सेवा दी है. अविनाश कुमार, जो वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं, भी सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट हैं. उनकी शादी के समारोह में परिवार के करीबी सदस्य शामिल होंगे. इसके अलावा, साल 2024 के गणतंत्र दिवस परेड में पूनम गुप्ता ने सीआरपीएफ की महिला टुकड़ी का नेतृत्व किया था, जिससे उन्होंने देशभर में सराहना बटोरी थी.

कौन हैं पूनम गुप्ता के पति अविनाश?

पूनम गुप्ता की शादी 12 फरवरी को अविनाश कुमार से होने जा रही है आपको बताते चले पूनम गुप्ता के होने वाले पति अविनाश कुमार भी CRPF ऑफिसर हैं जो जम्मू- कश्मीर में CRPF के असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर तैनात हैं. सुरक्षा कारणों के चलते समारोह में केवल गिने- चुने मेहमानों को आमंत्रित किया जाएगा. राष्ट्रपति भवन, जो 300 एकड़ में फैला हुआ है और सर एडविन लुटियंस द्वारा डिज़ाइन किया गया था, भारत के राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास है. इस ऐतिहासिक स्थल पर पहली बार किसी शादी का आयोजन होने जा रहा है, जो इसे और भी विशेष बनाता है.

India News
अगला लेख