Begin typing your search...

कांग्रेस नेता की जुबान पर RSS का गीत, डीके शिवकुमार को देनी पड़ी सफाई, क्‍या है नमस्ते सदा वत्सले का मतलब?

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार का विधानसभा में आरएसएस का गीत ‘नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे’ गाने का वीडियो वायरल हो रहा है. कांग्रेस की विचारधारा आरएसएस के खिलाफ रही है, इसलिए इस घटना ने सभी को चौंका दिया. बीजेपी ने इसे कांग्रेस की दोहरी राजनीति बताया, जबकि शिवकुमार ने सफाई देते हुए कहा कि वे जन्मजात कांग्रेसी हैं और सिर्फ रिसर्च के लिए आरएसएस का अध्ययन किया है. उन्होंने कहा कि एक नेता को अपने विरोधियों को भी जानना चाहिए. इस विवाद ने कर्नाटक की राजनीति में कांग्रेस-आरएसएस संबंधों पर नई बहस छेड़ दी है.

कांग्रेस नेता की जुबान पर RSS का गीत, डीके शिवकुमार को देनी पड़ी सफाई, क्‍या है नमस्ते सदा वत्सले का मतलब?
X
( Image Source:  ANI )

DK Shivakumar Singing RSS Anthem Viral Video: कर्नाटक के डिप्टी सीएम और कांग्रेसी दिग्गज डीके शिवकुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें वह विधानसभा की कार्यवाही के दौरान अचानक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का गीत ‘नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे’ गाने लगते हैं. इस अप्रत्याशित कदम ने सबको चौंका दिया, क्योंकि कांग्रेस और आरएसएस का पुराना वैचारिक टकराव किसी से छिपा नहीं है.

दरअसल, विपक्ष को जवाब देते हुए शिवकुमार ने अपनी राजनीतिक समझ और अनुभव का ज़िक्र किया. इस पर भाजपा विधायक और विपक्ष के नेता आर. अशोक ने तंज कसते हुए उन्हें याद दिलाया कि उन्होंने कभी आरएसएस की शाखा में शॉर्ट्स पहनकर हिस्सा लेने की बात कही थी. उसी पल शिवकुमार ने बेझिझक आरएसएस प्रार्थना की शुरुआती पंक्तियां गाना शुरू कर दीं- नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे, त्वया हिंदूभूमे सुखं वर्धितोहम… इस पर विधानसभा में कुछ पल के लिए सन्नाटा छा गया और फिर यह वीडियो वायरल हो गया.

डीके शिवकुमार ने दी सफाई, कहा- मैं जन्मजात कांग्रेसी हूं

डीके शिवकुमार ने बाद में सफाई देते हुए कहा, “मैं जन्मजात कांग्रेसी हूं, लेकिन एक नेता होने के नाते मुझे अपने विरोधियों और उनके संगठन को भी समझना ज़रूरी है. मैंने आरएसएस सहित सभी राजनीतिक दलों पर रिसर्च किया है. आरएसएस कर्नाटक में संस्थान खड़ा कर रहा है और शिक्षा के क्षेत्र में निवेश कर रहा है. एक लीडर होने के नाते मुझे यह जानना चाहिए कि मेरे विरोधी क्या कर रहे हैं.”

BJP ने किया पलटवार, कहा- कांग्रेस में राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता

बीजेपी नेताओं ने इस वायरल वीडियो पर कांग्रेस को घेरा. पार्टी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि अब कांग्रेस नेताओं को भी आरएसएस की तारीफ करनी पड़ रही है. उन्होंने सोशल मीडिया पर तंज कसा, “कांग्रेस में राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता. डीके शिवकुमार से लेकर शशि थरूर तक सभी नेता अब आरएसएस को मान्यता दे रहे हैं.”

RSS के गीत का मतलब क्या है?

आरएसएस का यह गीत ‘नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे’ संघ की प्रार्थना है. संस्कृत में लिखी इस प्रार्थना का अर्थ है, “हे मातृभूमि, हम तुझे बार-बार प्रणाम करते हैं. तू हमारी जननी है, हम तेरा जीवन भर ऋण चुकाने के लिए समर्पित रहेंगे.” इसे संघ की शाखाओं में रोज़ाना गाया जाता है. यह संगठन की राष्ट्रनिष्ठा और मातृभूमि के प्रति समर्पण का प्रतीक माना जाता है.

कांग्रेस बनाम RSS की पुरानी खींचतान

शिवकुमार का यह कदम इसलिए ज्यादा चर्चा में है क्योंकि कांग्रेस और आरएसएस के बीच हमेशा से वैचारिक खींचतान रही है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले से आरएसएस की भूमिका का ज़िक्र किया था, जिस पर शिवकुमार ने पलटवार करते हुए कहा था कि आरएसएस का कोई इतिहास नहीं है. कांग्रेस ही संविधान और देश की रक्षा करती आई है.

India NewsPolitics
अगला लेख