पहाड़ों में आफत की बर्फबारी! हिमाचल से लेकर उत्तराखंड का हाल-बेहाल | VIDEOS
Snowfall In Mountains: हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में भी हिमपात की वजह से मौसम बदला हुआ है. बारिश के साथ लगातार बर्फ पड़ रही है. बर्फबारी और बारिश की वजह से हिमाचल के अलग-अलग राज्यों में बाढ़ आ गई है. कई ऐसे हिस्से हैं जहां बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. उत्तराखंड में बर्फबारी ऐसी आफत बनी कि माणा गांव के पास ग्लेशियर टूट गया और काम कर रहे मजदूर बर्फ में फंस गए, जिनका रेस्क्यू किया जा रहा है.

Snowfall: देश के पहाड़ी राज्यों में बीते कुछ दिनों से दिन-रात बारिश और बर्फबारी हो रही है. लगातार हिमपात की वजह से सड़कों पर बर्फ की चादर बिछी हुई है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और लेह-लद्दाख समेत कई पहाड़ों इलाकों में बर्फबारी आफत बन गई है. इससे मौसम तो सुहाना हो गया है, लेकिन आम जनजीवन प्रभावित हुआ है.
मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में चार दिन से बर्फबारी हो रही है. हालांकि शनिवार को मौसम थोड़ा साफ हुआ. लाहौल घाटी में 48 घंटे से बत्ती गुल है और स्कूल-कॉलेज में छुट्टी का एलान किया गया है. वहीं उत्तराखंड में आज भी भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. आने वाले कुछ दिन तक मौसम ऐसी ही बना रहेगा.
जम्मू कश्मीर में बर्फबारी के बाद का नजारा
डोडा में गंदोह भलेसा पर्वत क्षेत्र में ताजा बर्फबारी के बाद बर्फ की सफेद चादर बिछ गई.
अनंतनाग जिले में बर्फबारी के बाद सफेद चादर से ढक गया. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और बचने के लिए लोग 'कांगड़ी' का इस्तेमाल कर रहे हैं.
जम्मू संभाग की डोडा में भद्रवाह घाटी ताजा बर्फबारी के बाद काफी खूबसूरत नजर आई.
प्रदेश के ऊपरी इलाकों में शुक्रवार रात बर्फबारी हुई और डोडा जिला का नजारा मनमोहक हो गया.
डोडा में इतनी बर्फबारी हो रही है कि कई फीट ऊंची बर्फ जम गई, जिससे सड़कें बंद पड़ी है. बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है.
भालेसा क्षेत्र में बर्फबारी के बाद चारों तरफ बर्फ जमी दिखी.
उत्तराखंड में बर्फबारी से हादसा
उत्तराखंड के चमोली में शुक्रवार को ग्लेशिटर टूटने के हादसा हो गया. फंसे लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है. वहीं पहाड़ी मलबा गिरने से कर्णप्रयाग के पास ऋषिकेष-बद्रीनाथ हाईवे बंद हो गया है.
हिमाचल प्रदेश का हाल
हिमाचल प्रदेश में 28 फरवरी को निचले इलाकों में लगातार मूसलाधार बारिश हुई, जिससे अचानक बाढ़ आ गई और भूस्खलन हुआ. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बर्फबारी भी देखने को मिली. 48 घंटे की लगातार बारिश और बर्फबारी से लैंडस्लाइड में 22 वाहन बह गए और क्षतिग्रस्त हो गए.