Begin typing your search...

छी छी छी! वायरल होने के लिए टॉयलेट सीट में डुबोकर खा गया मैगी, VIDEO देख आ जाएगी उल्टी

एक युवक का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार युवक टॉयलेट पोट में मैगी डुबोकर खाते नजर आ रहा है. जिस समय युवक ऐसा करता है उस समय कोई उसका वीडियो रिकॉर्ड करता है, वीडियो युवक सोशल मीडिया पर डालता है जो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है.

छी छी छी! वायरल होने के लिए  टॉयलेट सीट में डुबोकर खा गया मैगी, VIDEO देख आ जाएगी उल्टी
X
( Image Source:  Social Media: INSTAGRAM )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 7 Feb 2025 5:30 PM IST

अगर कम समय में लोगों के बीच नाम बनाना हो तो लोगों को सोशल मीडिया बेस्ट ऑप्शन लगता है. वायरल होने के लिए लोग किसी भी हद तक चले जाने को तैयार हैं. लोग नई-नई तरकीबों से एक दूसरे को हैरान करते हैं, सिर्फ और सिर्फ लाइक्स और व्यूज के लिए. ऐसा ही एक वीडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है. जिसने लोगों को काफी हैरत में डाल दिया.

वीडियो देख लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं साथ ही रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. दरअसल एक युवक टॉयलेट के पानी में मैगी डुबो कर उसे खाकर दिखाता है. युवक ऐसा सिर्फ इसलिए करता है ताकी वह जल्द से जल्द वायरल हो जाए.

टॉयलेट के पानी से डुबोई मैगी

जानकारी के अनुसार एक युवक टॉयलेट सीट के पास बैठा दिखाई देता है. इस दौरान उसके हाथ में प्लेट दिखाई देती है. जिसमें मैगी होती है. आम तौर पर खाने की चीजों को लोग अपने डायनिंग टेबल या फिर रूम में बैठकर खाना पसंद करते हैं. लेकिन इस युवक ने टॉयलेट के पानी में डुबोकर मैगी खाई. जिसे देख लोग काफी हैरान होते हैं.

वीडियो देख कई लोगों को घिनौनी हरकत लगी कुछ लोग इसे स्वीकारने से भी इनकार कर रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि उन्हें इसे देखकर उल्टी जैसा महसूस हो रहा है. हालांकि एक ओर लोग इस तरह का महसूस कर रहे हैं, तो दूसरी ओर युवक आराम फरमाते हुए मैगी खा रहा है. इस दौरान कोई उसकी इस हरकत को रिकॉर्ड भी कर लेता है. अब रिकॉर्डिंग को देखते हुए ऐसा कहा जा रहा है कि सिर्फ सोशल मीडिया पर सुर्खियां और व्यूज बटौरने के लिए युवक ऐसा कर रहा है.

Video देख भड़क उठे यूजर्स

जैसे ही वीडियो तेजी से वायरल होना शुरू हुआ लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. यूजर्स ने युवक की मानसिकता पर भी सवाल खड़े कर दिए. कई यूजर्स का कहना है कि इस बंदे को सोशल मीडिया की भयंकर लत लग चुकी है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि फॉलओअर पाने के लिए लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं. एक ने सवाल किया कि आखिर वायरल होने के लिए लोग क्या-क्या करेंगे? हालांकि ये पहली बार नहीं जब किसी ने वायरल होने के लिए ऐसा अजीबोगरीब पैतरा आजमाया हो. इस तरह की हरकतें लोग अकसर कई लोग करते रहते हैं.

India News
अगला लेख