Begin typing your search...

'हाफ-पाकिस्तानी का क्या मतलब है?', आखिर BJP नेता पर क्यों भड़की कर्नाटक हाई कोर्ट?

Karnataka: कर्नाटक हाई कोर्ट ने बीजेपी नेता को फटकार लगाई है. उन पर आरोप है कि उन्होंने कर्नाटक सरकार में मंत्री गुंडू राव को हाफ पाकिस्तानी कहा है, क्योंकि उन्होंने एक मुस्लिम लड़की से शादी कर ली. इसके साथ ही उन्होंने देश विरोधी बयान देने का आरोप भी लगाया था.

हाफ-पाकिस्तानी का क्या मतलब है?, आखिर BJP नेता पर क्यों भड़की कर्नाटक हाई कोर्ट?
X
Karnataka high court
सचिन सिंह
By: सचिन सिंह

Updated on: 20 Sept 2024 9:48 PM IST

Karnataka: कर्नाटक सरकार में मंत्री दिनेश गुंडू राव को मुस्लिम धर्म में शादी करना भारी पड़ गया. उन्होंने राज्य के बीजेपी विधायक ने हाफ पाकिस्तानी कह दिया. इसे लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट ने भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल को फटकार लगाई है. कोर्ट ने उनसे 'हाफ पाकिस्तानी' का मतलब तक पूछ लिया. कथित तौर पर गुंडू राव के अंतर-धार्मिक विवाह पर बीजेपी विधायक ने कहा था कि गुंडू राव के घर में एक पाकिस्तान है, इसलिए राष्ट्र-विरोधी बयान देना उनकी आदत है.

जस्टिंस एम नागप्रसन्ना ने कहा, 'आधे पाकिस्तान का क्या मतलब है? आप ऐसा क्यों कहना चाहते हैं? आप किसी खास समुदाय को ऐसा नहीं कह सकते. यह तरीका नहीं है.' एम नागप्रसन्ना ने कहा, 'मैं हर मामले में यही कहता रहा हूं. एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने का क्या फायदा है? सिर्फ इसलिए कि किसी की पत्नी मुस्लिम है. क्या आप उसे आधा पाकिस्तानी कह सकते हैं?'

पर्सनल टिप्पणियां कर रहे हैं राजनेता -जस्टिस नागप्रसन्ना

मंत्री यतनाल का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता सी.वी. नागेश ने कोर्ट में कहा कि मजिस्ट्रेट कोर्ट ने शिकायत का संज्ञान लेते समय उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया क्योंकि यतनाल को कोई नोटिस जारी नहीं किया गया था. एक सप्ताह पहले ही जस्टिस नागप्रसन्ना ने दुख व्यक्त करते हुए कहा था कि राजनेता नीतियों पर बहस करने के बजाय एक-दूसरे के बारे में व्यक्तिगत टिप्पणियां करने लगे हैं.

मुस्लिम होना पड़ रहा है भारी -तब्बू राव

पुलिस ने गुंडू राव की पत्नी तब्बू राव की शिकायत के आधार पर यतनाल के खिलाफ मामला दर्ज किया था. तब्बू राव ने कहा था, 'बीजेपी नेता यतनाल कहा कि दिनेश गुंडू राव का घर 'हाफ पाकिस्तान' है. वे भारत माता की बात करते हैं, लेकिन महिलाओं का सम्मान नहीं कर सकते हैं. अगर वह दिनेश के बारे में बोलते हैं तो मुझे कोई समस्या नहीं है, क्योंकि वह राजनीति में हैं. मुझे इसमें घसीटा जाना पसंद नहीं है और मैं अपनी मुस्लिम रूट के लिए निशाना बनाए जाने से तंग आ चुकी हूं.'

India
अगला लेख