महाराष्ट्र में तीसरी बार देवेंद्र सरकार, सीएम और डिप्टी सीएम है टेक्निकल पद; पढ़ें 10 Updates
देवेंद्र फडणवीस दो बार महाराष्ट्र के सीएम रह चुके हैं. पहली बार 2014, जबकि दूसरी बार 2019 में उन्होंने सीएम पद की शपथ ली थी. अब 5 दिसंबर को फडणवीस तीसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे. वे इस बार नागपुर साउथ वेस्ट से 39710 वोटों से जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं.

महाराष्ट्र में अब तीसरी बार देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बनने वाले हैं. सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजीत पावर राजभवन पहुंच गए हैं. राजभवन में महायुति नेताओं ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा. महायुति ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा पेश किया.
देवेंद्र फडणवीस दो बार महाराष्ट्र के सीएम रह चुके हैं. पहली बार 2014, जबकि दूसरी बार 2019 में उन्होंने सीएम पद की शपथ ली थी. अब 5 दिसंबर को फडणवीस तीसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे. वे इस बार नागपुर साउथ वेस्ट से 39710 वोटों से जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस की 10 बड़ी बातें
1. महाराष्ट्र के मनोनीत मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमने राज्यपाल से मुलाकात की है और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए समर्थन पत्र सौंपा है.
2. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महायुति ने सरकार बनाने का प्रस्ताव रखा है. उन्होंने शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और एनसीपी नेता अजित पवार का धन्यवाद किया जिन्होंने उनके नाम की सिफारिश की.
3. फडणवीस ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह कल शाम 5:30 बजे आजाद मैदान में होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे.
4. फडणवीस ने कहा कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री केवल तकनीकी पद है. पिछले ढाई सालों में हमने मिलकर काम किया है और आगे भी मिलकर बेहतर सरकार देने का प्रयास करेंगे. फडणवीस ने वादा किया कि जनता से किए गए सभी वादों को पूरा करने और महाराष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प पूरा किया जाएगा.
5. एनसीपी नेता अजित पवार ने कहा कि हम महाराष्ट्र को सर्वोत्तम राज्य बनाने का प्रयास करेंगे. हम अच्छी सरकार देंगे.
6. दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात नहीं होने की बात पर अजित पवार ने कहा कि दिल्ली मैं किसी निजी काम से गया था. मैं तो शपथ लेने वाला हूं.
7. एकनाथ शिंदे ने कहा कि महायुति ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने की अनुमति मांगी, जो उन्हें दी गई. शपथ ग्रहण समारोह कल शाम आयोजित होगा. देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनने के लिए समर्थन दिया गया. उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक बहुमत है.
8. एकनाथ शिंदे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को फैसले की जानकारी पहले ही दे दी गई थी. पूर्ण समर्थन की घोषणा पहले ही की जा चुकी थी. नई सरकार को जनता के लिए और अधिक काम करना होगा.
9. एकनाथ शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र की बहनों ने महायुति का समर्थन किया. पिछले ढाई सालों में जनता के लिए काम किया गया. महायुति में कोई छोटा या बड़ा नहीं है,सभी एक टीम की तरह काम करेंगे.
10. एकनाथ शिंदे ने कहा कि महाविकास आघाड़ी सरकार द्वारा रोके गए कार्यों को महायुति ने आगे बढ़ाया. कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया गया. केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार ने जनता को लाभ पहुंचाया.