Begin typing your search...

99000 रुपये जमा करो और जिंदगी भर खाओ अनलिमिटेड गोलगप्‍पे, VIRAL हुई अनोखी मेंबरशिप

Unlimited Golgappas Membership: नागपुर में विजय मेवालाल गुप्ता का आउटलेट पर लाइफटाइम पानीपुरी की मेंबरशिप मिल रही है. दुनकान के मालिक विजय ने कहा, दो लोग पहले ही 99,000 रुपये के ऑफर का लाभ उठा चुके हैं. उन्होंने कहा कि मैं अपने ग्राहकों को भविष्य में महंगाई से बचाना चाहता हूं.

99000 रुपये जमा करो और जिंदगी भर खाओ अनलिमिटेड गोलगप्‍पे, VIRAL हुई अनोखी मेंबरशिप
X
( Image Source:  canva )

Unique Golgappa Deals: पानीपुरी खाना महिलाओं की पहली पसंद होती है. पानीपुरी को फुलकी, गोलगप्‍पे, पुचका, बताशे, पड़ाके, फुस्का या पुस्का, गु-चुप आदि के नाम से जाना जाता है. इसका नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है. अब पानीपुरी के शौकीन लोगों के लिए एक नई डील आई है. जिसमें जिंदगी भर फ्री में गोलगप्‍पे खाने को ऑफर मिल रहा है.

जानकारी के अनुसार, ऑरेंज सिटी नागपुर में विजय मेवालाल गुप्ता का आउटलेट पर लाइफटाइम पानीपुरी की मेंबरशिप मिल रही है. ग्राहक इस दुकान पर 99,000 रुपये में लाइफटाइम अनलिमिटेड पानीपुरी खा सकते हैं. लेकिन यह ऑफर सिर्फ एक बार में 151 पानी पुरी खाने वाले को मिलेगा. यह इनाम जीतने वाले को 21,000 रुपये का कैश प्राइज भी मिलेगा.

क्यों मिल रही पानीपुरी डील?

दुनकान के मालिक विजय ने इस पानीपुरी मेंबरशिप को क्यों शुरू की इस बारे में अहम जानकारी दी. विजय कहा कि महंगाई और पानीपुरी को एनुअल खर्च को देखते हुए हमनें यह ऑफर निकाला है. विजय ने ANI को बताया कि "हमारे पास 1 रुपये से लेकर 99,000 रुपये तक के ऑफर हैं, जिसमें एक दिन की डील से लेकर लाइफटाइम तक सब कुछ शामिल है. दो लोग पहले ही 99,000 रुपये के ऑफर का लाभ उठा चुके हैं. उन्होंने कहा कि मैं अपने ग्राहकों को भविष्य में महंगाई से बचाना चाहता हूं."

विजय ने महाकुंभ ऑफर भी पेश किया है. जिसमें सिर्फ 1 रुपये में 'गोलगप्पे' बेचे जा रहे हैं. उन्होंने कहा, "1 रुपये का ऑफर उन लोगों के लिए है जो एक बार में 40 पानी पूरी खा सकते हैं." इसके अलावा उन्होंने महाराष्ट्र सरकार लाडली बहना योजना के लाभार्थियों के लिए भी ऑफर लॉन्च किया है. इसके तहत वे सिर्फ 60 रुपये में एक बार में अनलिमिटेड पानी पूरी का आनंद ले सकते हैं.

स्पेशल ऑफर से मिली पॉपुलैरिटी

उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा ऑफर की वजह हमें फेमस हो गए. इससे उनका बिजनेस भी बढ़ा है. उन्होंने कहा कि "हम हर दूसरे दिन यहां आते हैं. 195 रुपये में एक महीने के लिए अनलिमिटेड पानी पूरी का ऑफर है. एक कस्टमर ने बताया कि उनके यहां की पानीपुरी बहुत टेस्टी होती है.

वायरल हुई मजेदार डील

पानीपुरी की डील सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. कुछ ने कहा, क्या दुकानदार सच में इस डील को निभाएगा या फिर पैसे लेकर गायब हो जाएगा? मार्केटिंग के लिए और लोगों का ध्यान खींचने के लिए ऐसा किया गया है.

India News
अगला लेख