Begin typing your search...

निकिता को नौकरी से निकालो! अतुल सुभाष सुसाइड केस में आरोपी पत्नी के खिलाफ लोगों की बड़ी मांग

बेंगलुरु के इंजीनियर अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी से प्रताड़ित होकर आत्महत्या कर ली. निकिता सिंघानिया की कंपनी, एक्सेंटर ने एक बड़ा फैसला लिया है. कंपनी ने अपने एक्स अकाउंट को लॉक कर दिया है. कंपनी के सीईओ जूली स्वीट का एक्स अकाउंट भी लॉक है. सोशल मीडिया पर कंपनी ने मांग की जा रही है कि वो अपनी कर्मचारी निकिता को नौकरी से निकाल दें.

निकिता को नौकरी से निकालो! अतुल सुभाष सुसाइड केस में आरोपी पत्नी के खिलाफ लोगों की बड़ी मांग
X
( Image Source:  @sumityou40, @satyammlive )

Atul Subhash suicide case: हाल में बेंगलुरु के एक इंजीनियर अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी से प्रताड़ित होकर आत्महत्या कर ली. देश भर में अतुल के सुसाइड केस पर चर्चा हो ही है. उसकी पत्नी निकिता सिंघानिया पर पति से पैसे की डिमांड करने और मानसिक रूप से परेशान करने के आरोप हैं. अब सोशल मीडिया पर निकिता और उसके घरवालों को लेकर लोगों का गु्स्सा देखने को मिल रहा है. इस बीच आरोपी पत्नी को नौकरी से निकाले की मांग की जा रही है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, निकिता सिंघानिया की कंपनी, एक्सेंटर ने एक बड़ा फैसला लिया है. कंपनी ने अपने एक्स अकाउंट को लॉक कर दिया है. कंपनी के सीईओ जूली स्वीट का एक्स अकाउंट भी लॉक है. सोशल मीडिया पर कंपनी ने मांग की जा रही है कि वो अपनी कर्मचारी निकिता को नौकरी से निकाल दें.

सोशल मीडिया पर निकिता के खिलाफ चला ट्रेंड

एक्स यूजर्स अतुल सुभाष सुसाइड केस की जानकारी मिलने के बाद आरोपी निकिता सिंघानिया को लेकर अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं. अतुल ने पत्नी और उसके परिवार पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था. उसने कई पन्नों का सुसाइड नोट लिखा था और करीब डेढ़ घंटे का एक वीडियो में अपनी आपबीती बताई थी. सोशल मीडिया पर यूजर्स निकिता को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं दूसरी ओर आईटी कर्मचारियों ने सुभाष के साथ एकजुटता दिखाई है.

निकिता के ऑफिस के बाहर प्रोटेस्ट

करीब 100 आईटी वर्कर्स ने 12 दिसंबर को एक्सेंटर (निकिता जहां काम करती है) ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान जस्टिस फॉर सुभाष के पोस्टर्स कर्मचारियों के बीच बांटे गए. फिर इन लोगों से अपील की गई कि यह लोग दिल्ली के जंतर-मंतर के बाहर जुटें. साथ ही एक्सेंटर के कोलकाता और हैदराबाद ऑफिस के बाहर भी पहुंचें. बता दें कि निकिता, उसकी मां और भाई उत्तर प्रदेश के जौनपुर स्थित अपने घर से फरार हैं.

हाल में वीडियो भी सामने आया, जिसमें निकिता की मां और भाई बाइक पर बैठकर भागते नजर आ रहे हैं. खबरों की मानें तो एक्सेंटर कंपनी में निकिता सिंघानिया एआई इंजीनियर की पर काम करती है, यहां पर उसकी सालाना सैलरी करीब 11 लाख रुपये है. अतुल ने आरोप लगाया था कि निकिता ने उससे गुजारा भत्ता के तौर पर 3 करोड़ रुपये मांगे थे और हर महीने 40 हजार रुपये लेती थी.

अगला लेख