दिल्ली में ठंड के साथ प्रदूषण का डबल अटैक, पंजाब-हरियाणा में शीतलहर बरकरार; IMD की चेतावनी- अगले 7 दिन तक राहत नहीं
उत्तर भारत में अगले कई दिन कड़ाके की ठंड, घना कोहरा और शीत लहर का दौर चलेगा। गर्म कपड़े, मास्क और गरम पानी का पूरा ध्यान रखें. दक्षिण भारत में बारिश से मौसम सुहावना रहेगा, लेकिन अंडमान-निकोबार वालों को सतर्क रहना होगा।ठंड से बचाव के लिए घर में रहें, गरम चाय-कॉफी पीते रहें और जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलें.
मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि आने वाले दिनों में उत्तर भारत में सर्दी बहुत तेज़ हो जाएगी. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ेगी और सुबह-शाम बहुत घना कोहरा छा जाएगा. इससे दिन में भी ठिठुरन महसूस होगी और रातें बहुत ठंडी हो जाएंगी. दिल्ली में अभी ठंड अच्छी खासी है. आज सुबह का तापमान लगभग 8.5 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जो सामान्य से थोड़ा कम है.
दिन में अधिकतम तापमान 24 डिग्री के आसपास रहेगा. आसमान ज्यादातर साफ रहेगा, लेकिन शुक्रवार और शनिवार को सुबह हल्की धुंध या कोहरा रह सकता है. हवा की गुणवत्ता अभी भी खराब है। AQI 300 के आसपास बना हुआ है, यानी “खराब” कैटेगरी में है. इससे सांस की तकलीफ, आंखों में जलन जैसी समस्याएं हो सकती हैं. बाहर निकलते समय मास्क जरूर पहनें, खासकर बच्चे और बुजुर्ग.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
उत्तर प्रदेश
यूपी में अगले दो-तीन दिन बहुत तेज़ ठंडी हवाएं चलेंगी. गांवों और छोटे शहरों में सुबह घना कोहरा छा रहा है. कई जगहों पर पाला भी पड़ने लगा है. दिन में धूप निकलने के बाद भी शाम ढलते ही सिहरन वाली ठंड शुरू हो जाती है. अगले हफ्ते से कभी-कभी बादल आ-जा सकते हैं, लेकिन अभी फिलहाल शुष्क और ठंडा मौसम ही रहेगा.
राजस्थान
राजस्थान में कुछ जगहों पर रात का तापमान 4-5 डिग्री तक गिर गया है. सबसे ठंडा इलाका फतेहपुर रहा, जहां पारा 4 डिग्री से भी नीचे चला गया. जयपुर में रात का तापमान 10 डिग्री के आसपास रह सकता है. अगले एक हफ्ते तक ज्यादातर सूखा मौसम रहेगा, हल्के बादल 2-3 दिन आ सकते हैं, जिससे तापमान में 1-2 डिग्री की मामूली बढ़ोतरी हो सकती है.
पंजाब और हरियाणा
पंजाब में फरीदकोट सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान सिर्फ 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अमृतसर, लुधियाना, बठिंडा सभी जगह तापमान 6-7 डिग्री के बीच है. हरियाणा में नारनौल और हिसार सबसे ठंडे हैं, वहां पारा 6 डिग्री तक गिर चुका है. 15 दिसंबर के बाद हल्की राहत मिल सकती है, लेकिन उसके बाद फिर से ठंडी हवाएं परेशान करेंगी.
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल-उत्तराखंड
कश्मीर घाटी में रात का तापमान माइनस में चला गया है. गुलमर्ग, पहलगाम, पुलवामा, शोपियां में पारा -4 से -5 डिग्री तक पहुंच गया है. श्रीनगर में भी -2 डिग्री के आसपास तापमान है. 13 से 15 दिसंबर के बीच पहाड़ों पर नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आएगा, जिससे ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है. इससे मैदानी इलाकों में और ज़्यादा गलन वाली ठंड पड़ेगी.
दक्षिण भारत और द्वीपों पर बारिश का अलर्ट
12 दिसंबर से तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. अंडमान-निकोबार में कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. वहां रहने वाले लोग सावधानी बरतें, मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.





