Cyclone Fengal का नाम किसने और क्यों रखा, अगले तूफान का नाम क्या होगा?
Cyclone Fengal: साइक्लोन फेंगल को लेकर तमिलनाडु में अलर्ट जारी किया गया है. चक्रवाती तूफान का नाम फेंगल कैसे पड़ा, इसका नाम किसने रखा और अगला तूफान का क्या नाम होगा... आइए इन सबके बारे में जानते हैं...

Cyclone Fengal: भारत में एक और चक्रवाती तूफान दस्तक देने जा रहा है. इस तूफान को नाम दिया गया है- फेंगल. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने फेंगल तूफान को देखते हुए तमिलनाडु के तीन जिलों और पुडुचेरी के एक जिले में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.
IMD के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में बना गहरा दबाव आज चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ में तब्दील हो सकता है. इसे देखते हुए मछुआरों को इस दौरान समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. इससे पहले,अक्टूबर में दाना तूफान ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में जमकर तबाही मचाई थी.
चक्रवाती तूफान का नाम फेंगल कैसे पड़ा?
दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बनने वाले चक्रवाती तूफान का नाम फेंगल सऊदी अरब ने रखा है. यह नाम भाषाई विरासत और सांस्कृतिक पहचान के मिश्रण का प्रतीक है. किसी चक्रवात का नाम रखने से पहले इस बात पर ध्यान दिया जाता है कि उसका नाम उच्चारण में आसान, याद रखने योग्य और सांस्कृतिक रूप से तटस्थ हो. इससे विभिन्न क्षेत्रों और भाषाओं में किसी भी संभावित भ्रम से बचा जा सकता है.
चक्रवात का नाम कैसे रखा जाता है?
चक्रवातों के नाम की मौजूदा सूची 2020 में बनाई गई थी. इसमें पैनल में हर देश 13 नाम देता है. इन नामों का इस्तेमाल बारी-बारी से किया जाता है. एक बार चक्रवात को कोई नाम दे दिया जाता है तो उस नाम का दोबारा इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
चक्रवात का नाम वही देश रखते हैं, जो वैश्विक मौसम संगठन (WMO) के सदस्य हैं. इनमें भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, थाईलैंड, पाकिस्तान, सऊदी अरब, कतर, संयुक्त अरब अमीरात, ईरान, मालदीव, ओमान, म्यांमार और यमन शामिल हैं.
अगले चक्रवाती तूफान का क्या रखा जाएगा?
अगले चक्रवाती तूफान का नाम शक्ति रखा जाएगा. यह नाम श्रीलंका ने सुझाया है. वहीं, भविष्य में आने वाले किसी भी चक्रवात के लिए थाईलैंड ने मोन्था नाम का सुझाव दिया है.