Begin typing your search...

'डिजिटल अरेस्ट', 281 बैंक अकाउंट फ्रीज, 210 FIR,  सुरत में साइबर क्राइम गैंग का भंडाफोड़

Surat cybercrime gang: सूरत साइबर पुलिस ने एक साइबर अपराध गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया और दुबई में मनी ट्रांसफर से जुड़े 281 बैंक खाते जब्त किए. इन सदस्यों के खिलाफ 210 एफआईआर दर्ज की गई हैं.

डिजिटल अरेस्ट, 281 बैंक अकाउंट फ्रीज, 210 FIR,  सुरत में साइबर क्राइम गैंग का भंडाफोड़
X
Surat cybercrime gang
( Image Source:  Canva )
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Published on: 17 Nov 2024 1:49 PM

Surat cybercrime gang: साइबर क्राइम के जरिए दुनिया आज लोगों को खूब चुना लगा रही है. सूरत साइबर पुलिस टीम ने एक साइबर क्राइम गैंग का भंडाफोड़ कर उसके 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जहां इनके 281 बैंक खातों पर कब्जा कर लिया गया है. इन अकाउंट्स से पैसा दुबई भेजा जा रहा था.

सुरत के पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने बताया कि 281 बैंक खातों के अलावा कई पासबुक, डेबिट कार्ड और लैपटॉप भी जब्त किए गए हैं और देश भर के विभिन्न शहरों में इन सदस्यों के खिलाफ 210 एफआईआर दर्ज की गई हैं.

अपराधियों ने नाम बताने में की आनाकानी

पुलिस कमिश्नर ने आगे बताया कि गिरोह के अधिकांश सदस्यों ने कभी भी अपना पूरा नाम नहीं बताया तथा उपलब्ध सूचना की मदद से सदस्यों के स्केच बनाए गए. उन्होंने कहा, 'जांच के दौरान हमें पता चला कि अधिकांश सदस्यों ने कभी अपना पूरा नाम नहीं बताया, इसलिए हमारे पास जो जानकारी थी.'

'डिजिटल अरेस्ट' कर पैसे की वसूली

उन्होंने आगे कहा, 'उसके आधार पर सदस्यों के स्केच बनाए गए और दुबई से काम करने वाले दो सदस्यों का पता चला. हमने उनके पासपोर्ट की पहचान की और पता चला कि वे दुबई में थे. वे पीड़ितों को 'डिजिटल रूप से गिरफ्तार' करते हैं.'

मामले की हो रही है जांच

पुलिस आयुक्त ने अन्य शहरों के पुलिस कर्मचारियों से अपील की है कि वे आरोपियों के स्केच अन्य शिकायत कर रहे लोगों के साथ शेयर करें, ताकि आरोपियों को पकड़ने में मदद मिल सके. मामले की आगे की जांच जारी है।

17 अक्टूबर को गुजरात पुलिस ने छापेमारी कर साइबर अपराध गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में सफिया मंजिल भवन के मालिक और उसके दो बेटों को गिरफ्तार किया.

पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत के अनुसार, छापेमारी विशेष ऑपरेशन समूह द्वारा की गई और इमारत के मालिक की पहचान मकबूल (58) के रूप में हुई है, जिसे उसके दो बेटों कासिफ (32) और माज (25) के साथ गिरफ्तार किया गया है.

अगला लेख