Begin typing your search...

ग्राहक ने ऑनलाइन ऑर्डर किया कंडोम, साथ में आई ये चीज; यूजर्स बोले...

Viral News: आजकल ऑनलाइन शॉपिंग इतनी आम हो गई है कि लोग घर बैठे सारी चीजें मंगवा लेते हैं और उन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ती. लेकिन कभी-कभी ऑनलाइन ऑर्डर में कुछ अजीब और मजेदार चीज़ें भी हो जाती हैं.

ग्राहक ने ऑनलाइन ऑर्डर किया कंडोम, साथ में आई ये चीज; यूजर्स बोले...
X
( Image Source:  Create By AI )
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 6 Nov 2025 2:48 PM IST

Viral News: आजकल ऑनलाइन शॉपिंग इतनी आम हो गई है कि लोग घर बैठे सारी चीजें मंगवा लेते हैं और उन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ती. लेकिन कभी-कभी ऑनलाइन ऑर्डर में कुछ अजीब और मजेदार चीज़ें भी हो जाती हैं. हाल ही में टाइम्स नाउ के अनुसार, एक युवक ने डिलीवरी ऐप से कंडोम का पैकेट ऑर्डर किया, लेकिन उसके साथ एक हैरान करने वाली चीज फ्री में आ गई — 2 तुरई.

युवक को यह देखकर हैरानी हुई कि कंडोम के साथ तुरई कैसे आ गई? और इससे भी ज्यादा अजीब बात यह थी कि ऑर्डर करते समय सब्जी हटाने का कोई विकल्प नहीं दिया गया. स्विगी इंस्टामार्ट (किराना डिलीवरी ऐप) से यह अनपेक्षित आइटम मिलने पर युवक और डिलीवरी एजेंट के बीच एक अजीब बातचीत हुई. रेडिटर की पोस्ट में लिखा था कि, "स्विगी ने मुझे ऑर्डर किए गए कंडोम के साथ 2 तुरई मुफ़्त में दी. इसे हटाने का कोई विकल्प नहीं था, और डिलीवरी एजेंट से बातचीत थोड़ी अजीब थी.

सोशल मीडिया पर एक ग्राहक ने अपनी ऑर्डर की तस्वीर और स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें कंडोम के साथ फ्री में 2 तुरई मिली थीं. यह पोस्ट विशेष रूप से इस वजह से वायरल हो गई, क्योंकि लोग इसे अजीब और मजेदार मान रहे थे. यह पोस्ट Reddit पर 'odysseus-23' नामक हैंडल द्वारा शेयर की गई थी और लगभग एक सप्ताह पहले पोस्ट की गई थी, जिसे बहुत सारे अपवोट मिले थे. शेयर होने के बाद यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गई, और अधिकांश लोगों ने इस पर मजाक उड़ाया. कुछ यूजर्स फ्री सब्जी के पीछे की वजह जानने के लिए उत्सुक थे.

ये क्या कहने लगे यूजर्स?

सोशल मीडिया पर यह पोस्ट काफी वायरल हो रही है जिस पर कुछ यूजर्स मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'अच्छा... मजे करो यार- डिलीवरी बॉय. दूसरे ने लिखा, "एलएमएफओ, हां, मुझे इससे नफरत है जब मैं गुप्त डिलीवरी का आदेश देता हूं, और वे इसे खराब कर देते हैं ताकि आपके पड़ोसी आपकी प्रवृत्तियों को देख सकें. एक और यूजर ने मजाक करते हुए कहा, "यह एक सिलेंडर की तरह आपका पीछा करेगा. चौथे ने कहा, 'ओह नहीं... मैं इस आदमी को पेल्विस स्कैन के लिए ईडी एक्स-रे से गुज़रने वाला हूँ, है न?'

अगला लेख