Begin typing your search...

बाल खींचे, थप्पड़ मारे और उल्टी आई तो शौचालय नहीं जाने दिया, कोलकाता IIM में युवती से दरिंदगी; FIR में क्या-क्या?

कोलकाता स्थित IIM जोका में एक युवती ने छात्र पर काउंसलिंग के बहाने हॉस्टल ले जाकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है. पीड़िता के अनुसार, उसे नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश किया गया और फिर दुष्कर्म हुआ. आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है. IIM प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है और जांच एजेंसियों को सहयोग देने की बात कही है.

बाल खींचे, थप्पड़ मारे और उल्टी आई तो शौचालय नहीं जाने दिया, कोलकाता IIM में युवती से दरिंदगी; FIR में क्या-क्या?
X
( Image Source:  X/IIM-Calcutta )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 13 July 2025 6:37 AM

कोलकाता के IIM जोका (भारतीय प्रबंधन संस्थान) के एक द्वितीय वर्ष के छात्र पर एक युवती के साथ बलात्कार का गंभीर आरोप लगा है. यह घटना उस समय सामने आई जब लॉ कॉलेज की एक छात्रा के साथ हुए बलात्कार के मामले की गूंज अभी थमी भी नहीं थी. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे कोर्ट में पेश कर दिया गया, जहां उसे 19 जुलाई तक की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि वह एक काउंसलिंग सत्र के लिए शुक्रवार सुबह 11:45 बजे IIM जोका गई थी. आरोपी छात्र ने उसे लड़कों के छात्रावास के अंदर बुलाया और पिज्जा व पानी ऑफर किया. पीड़िता का आरोप है कि खाने में कुछ मिलाया गया था, जिससे उसका सिर घूमने लगा और वह बेहोश हो गई. उसके अनुसार, जब उसे होश आया तो उसने खुद को छात्रावास में पाया और महसूस किया कि उसके साथ बलात्कार हुआ है.

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना के बाद पीड़िता सबसे पहले ठाकुरपुकुर थाने गई, जहां से उसे हरिदेवपुर थाने भेजा गया क्योंकि IIM जोका उसी क्षेत्र में आता है. हरिदेवपुर थाने में आरोपी छात्र के खिलाफ केस दर्ज किया गया. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर गई और फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे पुलिस रिमांड में भेजा गया है.

FIR में क्या-क्या?

लिखित शिकायत में पीड़िता ने कहा कि आरोपी ने उसके साथ न केवल मानसिक, बल्कि शारीरिक हिंसा भी की. उसने बताया कि जब उसे उल्टी आई, तो आरोपी ने शौचालय जाने नहीं दिया, उसके बाल खींचे, थप्पड़ मारे और सिर पर वार किया जिससे वह बेहोश हो गई. अर्धचेतन अवस्था में उसे लगा कि उसके साथ जबरदस्ती की जा रही है.

आरोपी के वकील ने क्या दी दलील?

वहीं आरोपी के वकील ने कोर्ट में कहा कि दोनों के बीच सोशल मीडिया पर बातचीत होती थी और युवती पेशे से मनोवैज्ञानिक है जो काउंसलिंग के लिए हॉस्टल आई थी. सरकारी वकील ने बताया कि आरोपी का फोन जब्त कर लिया गया है और उसकी डिजिटल जांच की जा रही है. कोर्ट में यह भी कहा गया कि आरोपी की मानसिक स्थिति की भी जांच जरूरी हो सकती है.

जांच के हेल्प कर रहा IIM कोलकाता

IIM जोका के निदेशक शैबाल चटर्जी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए कहा कि संस्थान जांच एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग कर रहा है. उन्होंने बताया कि संस्थान की प्राथमिकता है कि हर छात्र और कर्मी की गरिमा, सुरक्षा और गोपनीयता की रक्षा की जाए. उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी किसी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पूरी पारदर्शिता से जांच कराई जाएगी.

crime
अगला लेख