Begin typing your search...

IIM-Calcutta की छात्रा से बॉयज हॉस्टल में रेप : नशीली ड्रिंक, धमकी और गिरफ्तारी - अब तक क्या-क्या सामने आया

IIM-कलकत्ता की एक छात्रा ने अपने ही साथी छात्र पर हॉस्टल के अंदर रेप का आरोप लगाया है. पीड़िता का दावा है कि उसे काउंसलिंग के बहाने बुलाया गया, जहां उसे नशीली ड्रिंक दी गई और बाद में उसके साथ दुष्कर्म हुआ. आरोपी ने धमकी भी दी. घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना ने कोलकाता के शैक्षणिक संस्थानों में महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

IIM-Calcutta की छात्रा से बॉयज हॉस्टल में रेप : नशीली ड्रिंक, धमकी और गिरफ्तारी - अब तक क्या-क्या सामने आया
X
( Image Source:  x/IIM_Calcutta )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 12 July 2025 2:35 PM IST

देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक आईआईएम-कलकत्ता (IIM-C) एक गंभीर और शर्मनाक घटना को लेकर सुर्खियों में है. यहां एक महिला छात्रा ने अपने ही साथी छात्र पर हॉस्टल के अंदर रेप का आरोप लगाया है. यह वारदात शुक्रवार को हुई और देर शाम पीड़िता ने हरिदेवपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई.

पीड़िता के मुताबिक, आरोपी छात्र ने उसे बॉयज हॉस्टल में काउंसलिंग के नाम पर बुलाया था. वहां एक ड्रिंक ऑफर की गई, जिसे पीने के बाद उसे होश नहीं रहा. जब उसे होश आया तो उसने खुद को अर्धचेतन अवस्था में पाया और महसूस किया कि उसके साथ यौन शोषण हुआ है.

धमकी देकर डराया-धमकाया

पुलिस के अनुसार, छात्रा का आरोप है कि आरोपी ने उसे मामले को किसी से न बताने की धमकी दी और गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी. इससे वह मानसिक रूप से बेहद परेशान हो गई और थोड़ी देर बाद थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज करवाई.

देर रात पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी

हरिदेवपुर पुलिस ने शुक्रवार देर रात आरोपी छात्र को हिरासत में लिया और बाद में उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ बलात्कार, धमकी और साजिश से जुड़े धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

जांच जारी, कैंपस में सन्नाटा

घटना के बाद IIM-C के कैंपस में सन्नाटा और तनाव का माहौल है. पुलिस की टीम कैंपस में घटनास्थल का मुआयना कर चुकी है. पीड़िता के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मामले की गहन जांच की जा रही है.

कोलकाता के लॉ कॉलेज में पहले ही हो चुका गैंगरेप केस

गौरतलब है कि इसी महीने 25 जून को कोलकाता के एक लॉ कॉलेज में एक छात्रा के साथ गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात सामने आई थी. उसमें तीन आरोपियों - एक पूर्व छात्र और दो सीनियर - को गिरफ्तार किया गया, साथ ही कॉलेज का सुरक्षा गार्ड भी संदेह के घेरे में आया.

हाई कोर्ट की सख्ती

लॉ कॉलेज गैंगरेप मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट पहले ही पुलिस से चार सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट मांग चुकी है. यह साफ है कि राजधानी कोलकाता के शिक्षण संस्थानों में महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.

IIM जैसी प्रतिष्ठित संस्था में रेप का आरोप बेहद चौंकाने वाला है. यह घटना भारत की उच्च शिक्षा व्यवस्था और महिला सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ाती है. पहले ही एक लॉ कॉलेज में गैंगरेप का मामला ताजा है, और अब यह घटना शिक्षण संस्थानों में कानून-व्यवस्था और अनुशासन की पोल खोलती है.

पुलिस की जांच जारी है और पीड़िता की सुरक्षा सुनिश्चित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है. कैंपस की आंतरिक जांच कमेटी भी इस मामले में सक्रिय हो गई है. अब देखना होगा कि IIM-Calcutta प्रशासन और राज्य सरकार इस संवेदनशील प्रकरण में कितनी पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ काम करती है.

crime
अगला लेख