Begin typing your search...

कोर्ट में कांप गई दोषी संजय रॉय की रूह! CBI ने की 'सजा-ए-मौत' की मांग, जिरह में अब तक किसने-क्या कहा?

RG Kar Doctor Case Verdict: पश्चिम बंगाल के सियालदह सेशन कोर्ट आज दोपहर 2:45 बजे कोलकाता की आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल रेप मामले में आरोपी संजय रॉय को सजा का एलान करेगी. इसे लेकर सीबीआई ने कोर्ट से मौत की सजा की मांग की है और कहा कि इससे देश के सामने एक बड़ा उदाहरण पेश होगा.

कोर्ट में कांप गई दोषी संजय रॉय की रूह! CBI ने की सजा-ए-मौत की मांग, जिरह में अब तक किसने-क्या कहा?
X
RG Kar Doctor Case Verdict
( Image Source:  ANI )
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 20 Jan 2025 2:47 PM IST

RG Kar Doctor Case Verdict: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में डॉक्टर से रेप के दोषी संजय रॉय को सियालदह सेशन कोर्ट में लाया गया, जहां मामले को लेकर सुनवाई चल रही है. इसे लेकर कोर्ट ने सुनवाई को स्थगित करते हुए कहा कि मामले पर दोपहर 2:45 बजे सजा का एलान किया जाएगा. कोर्ट ने 18 जनवरी 2025 को संजय रॉय को मामले में सबूत के आधार पर दोषी करार दिया था.

यहां जानिए मामले पर अब तक के 10 बड़े अपडेट-

1. कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर करने वाला दोषी संजय रॉय की पेशी सियालदह सेशन कोर्ट में हुई, जहां कोर्ट रूम में जज के सामने गिड़गिड़ाता रहा.

2. जस्टिस अनिरबन दास ने दोषी संजय रॉय से कहा, 'मैंने आपको पिछले दिन बताया था कि आपको किन आरोपों में दोषी ठहराया गया था और आपके खिलाफ जो आरोप साबित हुए हैं.'

3. इस पर दोषी संजय ने जज से कहा, 'मैंने कुछ भी नहीं किया है, न ही बलात्कार और न ही हत्या. मुझे झूठा फंसाया जा रहा है. आपने सब कुछ देखा है. मैं निर्दोष हूं. मैंने आपको पहले ही बताया था कि मुझे प्रताड़ित किया गया था. उन्होंने मुझसे जबरन डॉक्यूमेंट्स पर हस्ताक्षर करवाए.'

4. सियालदह कोर्ट में सजा सुनाए जाने से पहले पीड़ित के पिता ने कहा, 'दोषी संजय रॉय ने शनिवार को कोर्ट बोलने की कोशिश की, कोर्ट ने उसे सोमवार को बोलने के लिए कहा. हमें नहीं पता कि वह क्या कहेगा. वह एक अपराधी है, उसके साथ अन्य लोग भी शामिल हैं. उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. हमें जज पर पूरा भरोसा है. हमारी लड़ाई जारी रहेगी.'

5. पीड़िता की मां ने सीबीआई जांच पर सवाल खड़े किए और कहा कि अपराध में शामिल अन्य अपराधियों को न्याय के कटघरे में नहीं लाया गया. उन्होंने कहा, 'केवल एक व्यक्ति अपराध में शामिल नहीं है, फिर भी सीबीआई अन्य को पकड़ने में असफल रही. अगर हमें समाज में भविष्य में अपराध रोकना है तो ऐसे अपराधियों को जीने का कोई अधिकार नहीं है.'

6. रेप और मर्डर के दोषी संजय के वकील ने कहा, 'भले ही यह संगीन मामला हो, लेकिन सुधार की गुंजाइश होनी चाहिए. कोर्ट को यह दिखाना होगा कि दोषी क्यों सुधार या पुनर्वास के लायक नहीं है.'

7. दोषी संजय के वकील ने कहा, 'सरकारी वकील को सबूत पेश करने होंगे और कारण बताने होंगे कि वह व्यक्ति सुधार के लायक क्यों नहीं है और उसे समाज से पूरी तरह से खत्म कर दिया जाना चाहिए.'

8. पीड़ित के परिवार के वकील ने मामले को लेकर सख्त सजा की मांग की है. उन्होंने साफ तौर पर कहा, 'मैं अधिकतम सजा के तौर पर मौत की सजा चाहता हूं.'

9. कोर्ट में कार्यवाही के दौरान सीबीआई के वकील ने दोषी को अधिकतम सजा देने की मांग की. एजेंसी के वकील ने कोर्ट से कहा, 'हम समाज में लोगों का विश्वास बनाए रखने के लिए इस जघन्य मामले में उच्चतम सजा की मांग करते हैं.'

10. मामले को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, 'हमने जांच में सहयोग किया है. हमने न्याय की मांग की थी, लेकिन न्यायपालिका को अपना काम करना था, इसलिए इसमें इतना समय लगा. मैंने फैसले से पहले मौत की सजा की मांग करते हुए एक रैली की थी, हम कुछ नहीं कह सकते लेकिन हम मृत्युदंड चाहते हैं.'

India News
अगला लेख