Begin typing your search...

क्या राजनीतिक दबाव में लड़ रही थी IAF? ऑपरेशन सिंदूर को लेकर फिर मचा सियासी बवाल, अब किसने क्या कह दिया

इंडोनेशिया के एक विश्वविद्यालय में आयोजित सेमिनार के दौरान कैप्टन कुमार ने ऑपरेशन सिंदूर के शुरुआती चरण में भारत की रणनीति पर बोलते हुए कहा कि 'राजनीतिक नेतृत्व" की अनुमति न होने के कारण भारतीय वायुसेना (IAF) पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों और उनकी एयर डिफेंस प्रणाली पर हमला नहीं कर सकी.

क्या राजनीतिक दबाव में लड़ रही थी IAF? ऑपरेशन सिंदूर को लेकर फिर मचा सियासी बवाल,  अब किसने क्या कह दिया
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 29 Jun 2025 7:37 PM IST

भारतीय रक्षा अताशे, कैप्टन शिव कुमार के ऑप सिंदूर के पहले चरण में भारत की रणनीति को लेकर की गई टिप्पणी ने एक बड़ा राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है. कैप्टन कुमार ने एक इंडोनेशियाई विश्वविद्यालय में आयोजित सेमिनार के दौरान कहा कि इस ऑपरेशन में 'सीमाएं' थीं. क्योंकि "राजनीतिक नेतृत्व" ने भारतीय वायु सेना (IAF) को पाकिस्तान की सैन्य प्रतिष्ठानों और उनके एयर डिफेंस सिस्टम पर हमले करने से रोक दिया था.

कैप्टन कुमार का कहना था, 'भारत ने कुछ विमान खोए, लेकिन यह राजनीतिक नेतृत्व द्वारा दी गई सीमाओं के कारण था, जिनके तहत पाकिस्तान के सैन्य प्रतिष्ठानों और उनके एयर डिफेंस पर हमला करने से मना किया गया था. यह बयान इंडोनेशिया में 10 जून को सेमिनार में दिया गया था.

कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाया: देश को गुमराह किया जा रहा है

कैप्टन कुमार के इस बयान पर विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार पर देश को 'गुमराह' करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्विटर पर लिखा, "पहले रक्षा प्रमुख सिंगापुर में अहम खुलासे करते हैं, फिर एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी इंडोनेशिया से आगे बढ़ता है. लेकिन प्रधानमंत्री क्यों सभी पार्टी बैठक की अध्यक्षता करने से मना कर रहे हैं? विपक्ष को विश्वास में क्यों नहीं लिया जा रहा है? क्यों संसद का विशेष सत्र आयोजित करने की मांग को नकारा गया? यह पहला मौका था जब किसी सरकारी अधिकारी ने विमान खोने के कारणों को "सीमाएं" बताया.

यह घटना मई के अंत में घटित हुई, जब भारतीय सेना के प्रमुख, जनरल अनिल चौहान ने पहली बार यह पुष्टि की थी कि भारत ने पाकिस्तान से हुए संघर्षों में कुछ लड़ाकू विमान खोए थे. हालांकि, उन्होंने कितने विमान खोए, इसका खुलासा नहीं किया. जनरल चौहान ने ब्लूमबर्ग टीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "जो महत्वपूर्ण है, वह यह नहीं कि कौन सा विमान गिरा, बल्कि यह कि क्यों वे विमान गिरे.

उन्होंने पाकिस्तान के उस दावे को खारिज किया जिसमें कहा गया था कि उसने भारतीय वायु सेना के छह युद्धक विमानों को गिरा दिया. जनरल चौहान ने इस दावे को "बिल्कुल गलत" करार दिया, हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि भारत ने अपनी गलती को समझा और उसे ठीक किया.

ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान के खिलाफ संघर्ष

भारत-पाकिस्तान के बीच यह संघर्ष 22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद हुआ, जिसमें 26 नागरिकों की मौत हो गई। भारत ने इसे पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद का कृत्य बताया और ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की, जो पाकिस्तान के खिलाफ एक काउंटरस्ट्राइक था. यह संघर्ष पिछले आधे शताब्दी में दोनों देशों के बीच सबसे गंभीर था, जिसमें दोनों पक्षों ने वायु, ड्रोन, मिसाइल हमले के साथ-साथ आर्टिलरी और छोटे हथियारों से गोलाबारी की.

ऑपरेशन सिंदूर
अगला लेख