क्या है कांग्रेस की 'EAGLE' टीम, दिल्ली चुनाव से पहले खड़गे का मास्टरप्लान, ये 8 दिग्गज करेंगे कमाल
Delhi Assembly Election 2025: 'EAGLE' टीम आठ सदस्यीय समिति सीधे राहुल गांधी को रिपोर्ट करेगी. इनमें से एक सदस्य ने बताया कि चुनाव से जुड़ी हर चीज पर दूर से नजर रखी जाएगी.

Delhi Assembly Election 2025: देशभर के कई अहम चुनावों में हार के बाद कांग्रेस अपने सिस्टम में सुधारों पर काम कर रही है. इसके लिए कांग्रेस ने रविवार को नेताओं और एक्सपर्ट्स के आठ सदस्यीय टीम बनाई है, जिसका नाम 'EAGLE' टीम रखा गया है. इनका काम देश में होने वाले चुनाव पर पैनी नजर रखना है, जिसका आगाज दिल्ली विधानसभा चुनाव से हो रहा है.
कांग्रेस की 'EAGLE' टीम देश में चुनावों पर नज़र रखने और भारत के चुनाव आयोग के स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के संचालन की निगरानी करेगी. पिछले साल हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में हार के बाद से कांग्रेस ने चुनावी गड़बड़ियों और हेराफेरी के आरोप लगाए हैं, जिसके बाद ही इसका गठन किया गया है.
क्या है कांग्रेस की 'EAGLE' टीम?
कांग्रेस की 'EAGLE' टीम यानी कि एम्पावर्ड एक्शन ग्रुप ऑफ लिडर्स एंड एक्सपर्ट्स है, जो चुनाव में किसी भी तरह की धांधली न हो इस पर अपनी पैनी नजर रखेगी. इसका गठन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया है. टीम के 8 सदस्य में कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय माकन, दिग्विजय सिंह, अभिषेक सिंघवी, प्रवीण चक्रवर्ती, पवन खेड़ा, गुरदीप सिंह सपल, नितिन राउत, चल्ला वामशी चंद रेड्डी हैं.
कांग्रेस की 'EAGLE' टीम के काम-
- पिछले चुनावों में हार का विश्लेषण करना
- चुनाव में निष्पक्षता पर पैनी नजर रखना
- चुनावों के परिणाम और वोटर लिस्ट का विश्लेषण
- सभी रिपोर्ट को बनाकर हाईकमान को सौंपना
क्यों जरूरी है कांग्रेस की 'EAGLE' टीम?
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, टीम के एक अन्य सदस्य ने कहा, 'हमने समिति का नाम ईगल रखा है क्योंकि यह नाम से ही बताता है कि हम क्या करने जा रहे हैं. हम दूर से ही चुनाव से जुड़ी हर चीज पर कड़ी नजर रखेंगे.'
कांग्रेस के अंदरूनी सूत्रों ने बताया कि ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस और पार्टी के डेटा एनालिटिक्स विभाग के प्रमुख चक्रवर्ती ने ईगल नाम का सुझाव दिया और शीर्ष नेतृत्व ने इसे मंजूरी दे दी.
दिल्ली चुनाव में कितना होगा कारगार?
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पर सुस्ती के आरोप लगाया जा रहा था. इस बीच पार्टी ने 'EAGLE' टीम बनाई तो है, लेकिन ग्राउंड पर इसका कितना फायदा मिलेगा, ये देखने वाली बात है. दिल्ली में टीम के 8 मेंबर फ्री और फेयर इलेक्शन पर नजर रखेंगे. महाराष्ट्र चुनाव में पार्टी लगातार EC से फ्री और फेयर इलेक्शन को लेटर लिखकर सवाल खड़े कर रही थी.