रैलियों का 'रविवार', बीजेपी-कांग्रेस और AAP ने झोंकी पूरी ताकत; एक-दूसरे पर जमकर बरसे
दिल्ली में रविवार का दिन रैलियों का दिन रहा. बीजेपी, कांग्रेस और AAP के नेताओं ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी. पीएम मोदी, राहुल गांधी, राजनाथ सिंह, आतिशी, शत्रुघ्न सिन्हा, मल्लिकार्जुन खरगे, भजन लाल शर्मा, मोहन यादव, पुष्कर सिंह धामी, प्रियंका गांधी और हिमंत बिस्वा सरमा ने रैली कर मतदाताओं से अपनी पार्टी के उम्मीदवार को वोट देने की अपील की.ो

Delhi Election 2025: दिल्ली में रविवार का दिन रैलियों का दिन रहा. आज AAP, बीजेपी और कांग्रेस ने बड़ी रैली की. बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी और AAP की तरफ से संजय सिंह ने रैली कर अपनी-अपनी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने की मतदाताओं से अपील की.
बीजेपी की तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लक्ष्मीनगर में अभय वर्मा, राजेंद्र नगर में उमंग बजाज और चांदनी चौक में सतीश जैन, राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा ने शकूरबस्ती में करनैल सिंह, तिमारपुर में सूर्य प्रकाश खत्री और त्रिनगर में तिलक राम गुप्ता, जबकि असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने बाबरपुर में अनिल वशिष्ठ और आदर्श नगर में राजकुमार भाटिया के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. सैनी ने मुंडका से बीजेपी प्रत्याशी गजेंद्र दराल के पक्ष मं रैली की.
पुष्कर सिंह धामी ने बुराड़ी में की रैली
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुराड़ी से एनडीए प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार के पक्ष में रैली की. मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने मालवीय नगर से बीजेपी प्रत्याशी सतीश उपाध्याय के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. वहीं, सांसद मनोज तिवारी ने बुराड़ी में बीजेपी प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार के पक्ष में रैली की.
'दिल्ली में एक भी झुग्गी-झोपड़ी को नहीं तोड़ा जाएगा'
पीएम मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में एक भी झुग्गी-झोपड़ी को नहीं तोड़ा जाएगा और ना ही जनहित की किसी भी योजना को बंद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा अभी तक दिल्ली में 30,000 से अधिक गरीब परिवारों को उनका पक्का मकान दिया जा चुका है. भाजपा सरकार हर गरीब को उसका पक्का घर दिलवाने के लिए कटिबद्ध है.
'झाड़ू के तिनके बिखर रहे हैं'
पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में वोटिंग से पहले ही झाड़ू के तिनके बिखर रहे हैं. आप-दा के नेता उसे छोड़कर जा रहे हैं. ये जान चुके हैं कि ग्राउंड पर जनता AAP-दा से कितना नाराज है. प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली के लोगों के गुस्से से AAP-दा पार्टी इतनी घबरा गई है कि हर घंटे झूठी घोषणाएं कर रही है. ये बात अलग है कि दिल्ली की जनता के सामने AAP-दा वालों का नकाब उतर चुका है.
प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर बोला हमला
कांग्रेस की तरफ से राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मुस्तफाबाद में, राहुल गांधी हौज काजी में और प्रियंका गांधी ने बाबरपुर में रैली की. इस दौरान तीनों ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. प्रियंका गांधी ने कहा कि जब दिल्ली में 'हैजा' फैला था, तब राजीव गांधी जी लोगों से मिलने आए थे, लेकिन क्या कभी नरेंद्र मोदी यहां आए हैं? राजीव गांधी प्रधानमंत्री रहते हुए जब गांव जाते थे तो महिलाएं काम को लेकर उनको डांट देती थी, तब भी राजीव जी मुस्कुरा कर अपना कर्तव्य निभाते थे, लेकिन आज नरेंद्र मोदी से कोई सवाल पूछ ले तो उसे जेल में डाल देंगे.
'सरकार बस फिजूल की बात कर रही है'
प्रियंका गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने मेरी मां के बारे में कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति का अपमान किया है. सोचिए, ये कैसा मुद्दा है? एक बुजुर्ग महिला ने दूसरी बुजुर्ग महिला के प्रति अपनी सहानुभूति जताते हुए कहा कि राष्ट्रपति को एक घंटे का भाषण पढ़ना पड़ा, वह थक गई होंगी, लेकिन मोदी और बीजेपी ने इसे चुनावी मुद्दा बना दिया. उन्होंने कहा कि जनता महंगाई से जूझ रही है, खाने को नहीं है, रोजगार नहीं है, लोग परेशान हैं, लेकिन सरकार बस फिजूल की बात कर रही है.
'चुनाव आया है तो AAP-BJP को महिलाओं की याद आई है'
प्रियंका ने कहा कि चुनाव आया है तो AAP-BJP को महिलाओं की याद आई है, लेकिन पिछले 10 साल में कभी महिलाओं की सुरक्षा पर बात नहीं की. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने शीला दीक्षित पर तमाम आरोप लगाए, लेकिन आज इनके राज में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. आज महिलाओं को डर लगता है, वे अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित रहती हैं और वे अकेले बाहर निकलने में घबराती हैं.
'देश की संपत्ति अपने अरबपति मित्रों को दे रहे हैं मोदी'
कांग्रेस सांसद ने कहा कि मोदी देश की संपत्ति अपने अरबपति मित्रों को दे रहे हैं. चाहे वह कोयले की खदान हो, बंदरगाह, देश की जमीन हो या देश के हवाई अड्डे, सब पूंजीपतियों को सौंप रहे हैं. किसी भी नेता को अपना कर्तव्य नहीं भूलना चाहिए. मुझे लोगों ने बताया कि इंदिरा जी ने उन्हें मकान दिए. तब मैंने उनसे कहा कि इंदिरा जी ने अपना कर्तव्य निभाया है. उन्होंने यह समझा कि जनता के पैसे से जनता के लिए मकान बनने चाहिए.
राहुल गांधी ने केजरीवाल को यमुना का पानी पीने को कहा
राहुल गांधी ने केजरीवाल को यमुना के पानी के मुद्दे पर घेरा. उन्होंने एक बोतल में यमुना का पानी लेकर लोगों से कहा कि यह पीने का पानी है. इसमें बदबू आ रही है. केजरीवाल जी ये पानी पीकर दिखाएं.
'भाजपा को दिल्ली का सेवा करने का अवसर नहीं मिला'
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि दिल्ली हिंदुस्तान का दिल है. इसके साथ बिडंबना यह रही है कि लगातार पिछले 25 साल से यहां पर या तो कांग्रेस या AAP की सरकार रही. भाजपा को जो दिल्ली की सेवा करने का अवसर मिलना चाहिए था, वो मिल नहीं पाया.
शत्रुघ्न सिन्हा ने AAP के लिए किया प्रचार
AAP के लिए शत्रुघ्न सिन्हा ने भी प्रचार किया. वे सीएम आतिशी के साथ नजर आए. इस दौरान आतिशी ने कहा कि 10 साल में केजरीवाल ने दिल्लीवालों के लिए काम किया. अब आप लोग 5 फरवरी को झाड़ू का बटन दबाना.
'झाड़ू का बटन दबाकर गुंडों को सबक सिखाना'
आतिशी ने कहा कि बीजेपी वाले आपको धमकियां दे रहे होंगे. लेकिन आप उनसे मत डरना. आप 5 फरवरी को झाड़ू का बटन दबाकर उन गुंडों को सबक सिखाना. वहीं, संजय सिंह ने ट्रांजिट कैम्प में पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमल बोला.