Begin typing your search...

कॉमेडियन भारती और यूट्यूबर एल्विश को समन, 500 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला

दिल्ली पुलिस ने 500 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के केस में यूट्यूबर एल्विश यादव और भारती सिंह कॉमेडियन सहित पांच लोगों को समन भेजा. पुलिस को इस मामले में 500 से अधिक शिकायतें मिली थी जिसमें कहा गया था कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स ने अपने पेजों पर HIBOX मोबाइल एप्लिकेशन को बढ़ावा दिया है.

कॉमेडियन भारती और यूट्यूबर एल्विश को समन, 500 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला
X
( Image Source:  X/ElvishYadav & Insta/bharti.laughterqueen )
प्रिया पांडे
Curated By: प्रिया पांडे

Updated on: 7 Dec 2025 9:33 AM IST

दिल्ली पुलिस ने 500 करोड़ रुपये के ऐप-आधारित घोटाले में यूट्यूबर एल्विश यादव और कॉमेडियन भारती सिंह समेत पांच लोगों को समन जारी किया है. यह मामला उस ऐप से जुड़ा है जिसे कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स ने अपने प्लेटफॉर्म पर प्रमोट किया था. इस ऐप के माध्यम से निवेश करने पर लोगों को भारी रिटर्न का लालच दिया गया था, जिसके चलते करीब 500 से अधिक शिकायतें पुलिस को मिली थी.

पुलिस के मुताबिक, इन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स ने HIBOX मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए लोगों को महीने में 30 से 90 % रिटर्न का वादा किया था. इस ऐप को फरवरी 2024 में लॉन्च किया गया था और इसमें लगभग 30,000 लोगों ने अपना पैसा लगाया था.

मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि इस घोटाले का मास्टरमाइंड चेन्नई निवासी शिवराम है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके बैंक खातों से करीब 18 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं. पुलिस के अनुसार, घोटाले में शामिल कंपनियों ने अपने नोएडा ऑफिस को बंद कर दिया और जुलाई 2024 से तकनीकी और कानूनी मुद्दों का हवाला देते हुए इंवेस्टरों को पैसा वापस करना बंद कर दिया.

इन्फ्लुएंसर्स के खिलाफ कार्रवाई

शिकायतों में यूट्यूबर्स और इन्फ्लुएंसर्स जैसे सौरव जोशी, अभिषेक मल्हान, एल्विश यादव, भारती सिंह, हर्ष लिम्बाचिया और अन्य के नाम शामिल थे, जिन्होंने HIBOX ऐप को बढ़ावा दिया. इन पर आरोप है कि उन्होंने लोगों को इस ऐप में निवेश करने के लिए प्रेरित किया था.

पुलिस की जांच

16 अगस्त 2024 को, दिल्ली पुलिस के इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (IFSO) यूनिट में इस ऐप के खिलाफ 29 पीड़ितों से शिकायतें मिली थीं. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 20 अगस्त को IPC और IT एक्ट के तहत FIR दर्ज की.

पुलिस जांच के दौरान अन्य जिलों से भी HIBOX के खिलाफ कई शिकायतें मिलीं. अब तक पुलिस को उत्तर-पूर्वी दिल्ली, शाहदरा, और एनसीआरपी पोर्टल से कुल 500 से अधिक शिकायतें मिल चुकी हैं.

अगला लेख