यूपी-बिहार में सर्द हवाएं तेज, सुबह-शाम कोहरे और गिरते पारे से बढ़ेगी मुश्किल; दिल्ली में बढ़ी ठिठुरन
उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान ठंड और बढ़ेगी। राज्य के लगभग सभी जिलों में रात और सुबह के समय तापमान में गिरावट आएगी. बिहार में भी ठंड तेजी से बढ़ने वाली है. मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार, अगले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट हो सकती है.
देश के कई हिस्सों में अब ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. खासतौर पर उत्तर भारत के मैदानी और ग्रामीण इलाकों में तापमान तेजी से नीचे जा रहा है. मौसम विभाग ने अपने ताज़ा अपडेट में कहा है कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड और हिमाचल जैसे राज्यों में आने वाले दिनों में ठंड और ज्यादा बढ़ने वाली है. इन राज्यों में शीत लहर चल सकती है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ेगी. विभाग ने सभी लोगों को इस दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है, जैसे सुबह-शाम बाहर निकलते समय गर्म कपड़े पहनना और ठंडी हवाओं से बचाव करना.
दिल्ली में कल से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. शहर का न्यूनतम तापमान करीब 11 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, जबकि अधिकतम तापमान भी कम होकर लगभग 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. सुबह के समय उत्तर-पश्चिम दिशा से 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जिससे ठंडक और बढ़ जाएगी.
उत्तर प्रदेश का मौसम
उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान ठंड और बढ़ेगी। राज्य के लगभग सभी जिलों में रात और सुबह के समय तापमान में गिरावट आएगी. मौसम विभाग ने बताया है कि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. सुबह-शाम धुंध या हल्का कोहरा भी छाने के आसार हैं. हवा की गति करीब 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा रहने से ठिठुरन का अहसास ज्यादा होगा. विभाग ने लोगों को बाहर निकलते समय गर्म कपड़े पहनने और खास तौर पर बच्चों तथा बुजुर्गों का ध्यान रखने की सलाह दी है.
बिहार का मौसम
बिहार में भी ठंड तेजी से बढ़ने वाली है. मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार, अगले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट हो सकती है. राजधानी पटना और आसपास के जिलों में सुबह के समय हल्के कोहरे की संभावना जताई गई है. सीमांचल क्षेत्र के इलाकों में सुबह के समय 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जिससे ठंडक और बढ़ेगी.
उत्तराखंड और हिमाचल का मौसम
पहाड़ी राज्यों में ठंड अपने चरम पर पहुंच रही है. उत्तराखंड में तापमान लगातार नीचे जा रहा है और न्यूनतम तापमान करीब 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. वहीं हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर बर्फबारी जारी है. मनाली और आसपास के क्षेत्रों में कल यानी 23 नवंबर को न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. राज्य प्रशासन ने लोगों को यात्रा के दौरान सावधानी बरतने और मौसम की स्थिति पर नजर बनाए रखने की सलाह दी है.
दक्षिणी राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, 25 नवंबर से तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. विभाग ने बताया है कि दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है, जो 24 नवंबर तक दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी पर दबाव के रूप में विकसित होने की संभावना है. भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा कि फिलहाल यही अनुमान है कि यह प्रणाली दबाव का रूप ले सकती है, हालांकि आगे इसकी स्थिति पर और जानकारी दी जाएगी.





