Begin typing your search...

15 मिनट का वीडियो लीक… अब कैसी है Sofik SK और उसकी गर्लफ्रेंड की हालत, कहा- अब तो सुसाइड करने का... | Video

बंगाली इन्फ्लुएंसर शफीक SK के 15 मिनट के निजी वीडियो वायरल होने के बाद मामला लगातार सुर्खियों में है. वीडियो लीक होने के बाद उनकी गर्लफ्रेंड ने पहली बार खुलकर अपने दर्द और मानसिक संघर्ष पर बात की. उसने बताया कि कैसे इस घटना ने उसकी ज़िंदगी में तूफ़ान ला दिया, समाज की आलोचना ने उसे तोड़ दिया और आत्महत्या जैसे खतरनाक विचार आने लगे. बावजूद इसके, उसने शफीक का साथ नहीं छोड़ा और बताया कि वीडियो को सार्वजनिक करने का इरादा कभी नहीं था. दोनों अब इस मानसिक आघात से उबरने की कोशिश कर रहे हैं और लोगों से सम्मान की अपील कर रहे हैं.

15 मिनट का वीडियो लीक… अब कैसी है Sofik SK और उसकी गर्लफ्रेंड की हालत, कहा- अब तो सुसाइड करने का... | Video
X
( Image Source:  insta/sofik1___sonali )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 23 Nov 2025 7:00 AM IST

सोशल मीडिया की दुनिया जितनी तेज़ी से किसी को स्टार बनाती है, उतनी ही बेरहमी से किसी की दुनिया उजाड़ भी सकती है. बंगाल के उभरते डिजिटल क्रिएटर Sofik SK इसी कड़वी सच्चाई से गुजर रहे हैं. उनकी गर्लफ्रेंड के साथ 15 मिनट या 16 मिनट का निजी वीडियो वायरल होते ही इंटरनेट पर तूफान मच गया- मीम्स, अफवाहें, एडिटेड क्लिप्स और लगातार गिरती छवि ने दोनों की जिंदगी को पूरी तरह हिला कर रख दिया.

इस पूरे विवाद के बीच अब पहली बार Sofik SK और उनकी गर्लफ्रेंड ने सामने आकर अपनी दिल दहला देने वाली मानसिक हालत बताई है. लड़की ने कहा कि वीडियो वायरल होने के बाद वह इतनी टूट गई थी कि उसे “आत्महत्या करने तक का ख्याल आया.”

कैसे शुरू हुआ ये Viral Video मामला?

सोफिक अपनी कॉमिक वीडियोज और रील्स के लिए जाने जाते हैं, लेकिन बीते दिनों उनका एक निजी वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया. 15 मिनट के इस वीडियो में वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ दिखाई दे रहे थे. यह क्लिप जैसे ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पहुंची, सेकंडों में अनगिनत बार शेयर की जाने लगी.

लड़की बोली- लोगों की बातें मुझे मार रही थीं

वायरल विवाद पर पहली बार बोलते हुए सोफिक की गर्लफ्रेंड ने कहा कि वीडियो सामने आते ही उसके ऊपर मानसिक दबाव बढ़ गया. उसने कहा, “वीडियो लीक हुआ और लोग जो बातें बोल रहे थे, वो मेरे अंदर तक चुभ रही थीं. मुझे लगा जैसे मेरी इज्जत छीन ली गई हो. मैं बिल्कुल टूट गई थी. सच कहूं तो आत्महत्या के ख्याल आने लगे थे.”

वीडियो निजी था, पब्लिक करने का कोई इरादा नहीं था

लड़की ने साफ कहा कि यह वीडियो पुराने समय का था और सिर्फ उनके निजी इस्तेमाल के लिए बनाया गया था. उसने कहा, “हमने कभी नहीं सोचा था कि ये बाहर जाएगा. मुझे नहीं पता कि यह लीक कैसे हुआ, लेकिन इसकी वजह से हमारी जिंदगी नरक बन गई.”

Sofik SK ने हर कदम पर मेरा साथ दिया: गर्लफ्रेंड

भले ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह की कहानियां बनाई जा रही हों, लेकिन लड़की ने अपने बयान में यह साफ कर दिया कि शफीक ने इस मुश्किल समय में उसका पूरा साथ दिया. उसने कहा, “लोग चाहे जो कहें, हमारा रिश्ता आज भी मजबूत है. शफीक हर पल मेरे साथ खड़ा रहा.”

साइबरबुलिंग ने पहुंचाया गहरा आघात

वीडियो लीक होने के बाद दोनों को ट्रोलिंग, अपमानजनक टिप्पणियों और लगातार मजाक का सामना करना पड़ा. लड़की ने बताया कि लोग वीडियो को एडिट कर, मीम बना कर और असलियत से अलग कहानियाँ जोड़ कर उन्हें बदनाम करने पर तुले थे.

किसी को हक नहीं कि...

लड़की ने भावुक होते हुए कहा, “इंटरनेट पर किसी की निजी जिंदगी को खिलौना बना देना आसान है, लेकिन उसके पीछे तबाह होती जिंदगी कोई नहीं देखता.” उसने समाज से अपील की कि किसी भी निजी वीडियो को वायरल या शेयर करने से पहले इंसानियत को देखें.

मानसिक चोट से बाहर आने की कोशिश

लड़की ने बताया कि वह अब धीरे-धीरे इस दर्दनाक अनुभव से बाहर आने की कोशिश कर रही है. हालांकि उसने स्वीकार किया कि इस घटना ने उसके आत्मसम्मान पर गहरा घाव छोड़ा है, जो जल्द भरने वाला नहीं.

डिजिटल निजता कितनी सुरक्षित?

सोफिक और गर्लफ्रेंड का मामला सिर्फ एक वायरल वीडियो का विवाद नहीं, बल्कि यह सोशल मीडिया युग की एक गंभीर चेतावनी है. निजता का हनन, साइबरबुलिंग और मानसिक दबाव ये सब मुद्दे अब पहले से कहीं ज्यादा बड़े और खतरनाक हो चुके हैं. यह घटना बताती है कि किसी की अनुमति के बिना उसके निजी पलों का प्रसार सिर्फ अपराध ही नहीं, बल्कि किसी की जिंदगी तबाह करने जैसा है.

Viral Video
अगला लेख