सर्द हवाओं से दिल्ली-एनसीआर को ठिठुराया, 25 दिसंबर तक छाएगा घना कोहरा; हरियाणा में हो सकती है बारिश
कश्मीर में 20-21 दिसंबर को बारिश और ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी का अलर्ट है. श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम में तापमान जमाव बिंदु के आसपास है. जम्मू-कश्मीर में 21 दिसंबर से 'चिल्ला-ए-कलां' शुरू हो रहा है. राजस्थान में ठंड बढ़ रही है, न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक गिर सकता है. पंजाब में फरीदकोट, बठिंडा जैसे जगहों पर तापमान 5 डिग्री के आसपास है.
उत्तर भारत इन दिनों कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की चपेट में है. आसमान पर बादलों की मोटी चादर छाई हुई है, जिससे सूरज की किरणें धरती तक नहीं पहुंच पा रही हैं. ठंडी हवाएं चल रही हैं, जो लोगों को कंपकंपी तक छुड़ा रही हैं. मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया है कि अगले तीन-चार दिनों तक पहाड़ी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा. इससे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बादल छाए रहेंगे. 20 और 21 दिसंबर को इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है, जिससे ठंड और बढ़ जाएगी.
मैदानी इलाकों जैसे हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में भी आंशिक बादल छा सकते हैं और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार में शीतलहर चलेगी और घना कोहरा छाया रहेगा. जैसे ही कोहरा थोड़ा हटेगा, तेज ठंडी हवाएं चलेंगी, जिससे तापमान और गिरेगा और लोगों को गलन वाली ठंड महसूस होगी. घने कोहरे की वजह से दृश्यता बहुत कम हो रही है, जिससे ट्रेनें और फ्लाइटें देरी से चल रही हैं या रद्द हो रही हैं. कई जगहों पर ट्रेनें घंटों लेट हैं और एयरपोर्ट पर भी उड़ानें प्रभावित हो रही हैं.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
किन राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट?
मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई राज्यों में घने से बहुत घने कोहरे की चेतावनी दी है. इनमें दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्से शामिल हैं. कुछ रिपोर्ट्स में महाराष्ट्र, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों का भी जिक्र है. इस कोहरे से रोजमर्रा की जिंदगी बुरी तरह प्रभावित हो रही है. सड़क, रेल और हवाई यातायात पर असर पड़ रहा है. अगले तीन-चार दिनों तक कोहरे से ज्यादा राहत की उम्मीद नहीं है.
दिल्ली में ठंड और कोहरे की स्थिति
दिल्ली में इन दिनों मौसम काफी खराब हो गया है. दिन में भी ठंडी हवाएं चल रही हैं और पूरे शहर में कड़ाके की सर्दी का अहसास हो रहा है. आईएमडी के अनुसार, 20 से 25 दिसंबर तक न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 16 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. घना कोहरा छाया रहेगा, जिससे विजिबिलिटी कम हो जाएगी. हवा की वजह से गलन बढ़ेगी और ठंड और ज्यादा महसूस होगी. अगले कुछ दिनों में हल्के बादल भी छा सकते हैं.
दिल्ली-एनसीआर में AQI
दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा और प्रदूषण मिलकर लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं. कई इलाकों में धुंध इतनी ज्यादा है कि कुछ मीटर दूर भी कुछ दिखाई नहीं देता. एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) कई जगहों पर 400 के पार पहुंच गया है, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है. आनंद विहार, विवेक विहार, अशोक विहार, वजीरपुर जैसे इलाकों में AQI बहुत खराब है. नोएडा और गाजियाबाद में भी यही हाल है. कोहरे और कम हवा की स्पीड की वजह से प्रदूषण फंस रहा है. अगले कुछ दिनों तक यह स्थिति बनी रह सकती है.
उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश
उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड के लिए रेड अलर्ट जारी है. कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा. आगरा, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, मेरठ, गोरखपुर जैसे शहरों में विजिबिलिटी बहुत कम रहेगी. 24 दिसंबर तक ठंड और कोहरा बना रहेगा. मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में शीतलहर चल रही है. भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, रीवा जैसे इलाकों में घना कोहरा और ठंड बढ़ रही है. गलन वाली सर्दी लोगों को परेशान कर रही है.
राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, झारखंड और बिहार
राजस्थान में ठंड बढ़ रही है, न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक गिर सकता है. पंजाब में फरीदकोट, बठिंडा जैसे जगहों पर तापमान 5 डिग्री के आसपास है. हरियाणा में भी कोहरा और हल्की बूंदाबांदी की संभावना है. झारखंड में रांची, धनबाद जैसे इलाकों में घना कोहरा और ठंड जारी रहेगी. बिहार में भी यही स्थिति है.
कश्मीर में बारिश और बर्फबारी
कश्मीर में 20-21 दिसंबर को बारिश और ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी का अलर्ट है. श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम में तापमान जमाव बिंदु के आसपास है. जम्मू-कश्मीर में 21 दिसंबर से 'चिल्ला-ए-कलां' शुरू हो रहा है, जो 40 दिनों तक चलेगा. यह सर्दियों का सबसे ठंडा समय होता है. इस दौरान बर्फबारी सबसे ज्यादा होती है और तापमान माइनस 6 से 8 डिग्री तक गिर जाता है. नदियां, नाले और पानी के स्रोत जम जाते हैं. इस बार इसके शुरू होने के साथ ही बारिश और बर्फबारी की संभावना है. लोगों से सलाह है कि गर्म कपड़े पहनें, बाहर निकलते समय सावधानी बरतें और यात्रा से पहले ट्रेन-फ्लाइट की जानकारी जरूर चेक करें. ठंड से बचाव के लिए गरम चाय-कॉफी और स्वस्थ खान-पान का ध्यान रखें.





