Begin typing your search...

दिल्ली-NCR में भी दिखा साइक्लोन मोंथा का असर, ठंड ने दे दी दस्तक; यूपी-बिहार और अन्य राज्यों में बारिश की संभावना

दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों (एनसीआर) में पिछले 24 घंटों में तापमान में काफी गिरावट देखी गई है. अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आई है. उत्तर प्रदेश में भी मौसम में बदलाव साफ दिख रहा है. सुबह के समय हल्की धुंध छाई रह सकती है, लेकिन दिन में आसमान ज्यादातर साफ रहेगा

दिल्ली-NCR में भी दिखा साइक्लोन मोंथा का असर, ठंड ने दे दी दस्तक; यूपी-बिहार और अन्य राज्यों में बारिश की संभावना
X
( Image Source:  ANI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 30 Oct 2025 7:14 AM IST

राजधानी दिल्ली में अब ठंड ने पूरी तरह दस्तक दे दी है. हर नई सुबह पिछले दिन की सुबह से कहीं ज्यादा ठंडी महसूस हो रही है. लोग ठंड से बचने के लिए पहले से ही तैयारी शुरू कर चुके हैं. वे गर्म कपड़े निकाल रहे हैं, हीटर और ब्लोअर तैयार कर रहे हैं. कुछ दिन पहले तक तो सिर्फ रात के समय ही सर्दी का एहसास होता था, लेकिन अब दिन के समय भी ठंडक बनी रहती है. बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने की चेतावनी जारी की है. अब चलिए विस्तार से जानते हैं कि दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, गुजरात, तेलंगाना और अन्य राज्यों में आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहने वाला है.

बंगाल की खाड़ी से आए साइक्लोन मोंथा का असर दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों (एनसीआर) में देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटों में तापमान में काफी गिरावट देखी गई है. अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आई है, जबकि न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान 29 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, और न्यूनतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, सुबह के समय हवाएं करीब 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी, जबकि दोपहर में यह रफ्तार बढ़कर 10 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है. शाम ढलते ही हवाएं धीमी पड़ जाएंगी और ठंडक ज्यादा महसूस होगी. कुल मिलाकर, दिल्ली में ठंड बढ़ रही है और हल्की बूंदाबांदी की वजह से उमस भी कम हो सकती है. लोग बाहर निकलते समय जैकेट या शॉल साथ रखें तो बेहतर होगा.

उत्तर प्रदेश में तापमान और बारिश की स्थिति

उत्तर प्रदेश में भी मौसम में बदलाव साफ दिख रहा है. सुबह के समय हल्की धुंध छाई रह सकती है, लेकिन दिन में आसमान ज्यादातर साफ रहेगा. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 30 और 31 अक्टूबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी पड़ने की संभावना है. आने वाले दो दिनों में हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश के छींटे पड़ने से सड़कें गीली हो सकती हैं, इसलिए ड्राइवरों को सावधानी बरतनी चाहिए. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम अपेक्षाकृत सूखा रहेगा, लेकिन ठंडक पूरे राज्य में बढ़ेगी. किसान भाई बारिश की वजह से फसलों का ध्यान रखें.

राजस्थान में बारिश और मौसम का पूर्वानुमान

राजस्थान में पिछले 24 घंटों में दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई है. लेकिन अच्छी खबर यह है कि मौसम विभाग के अनुसार, 29 अक्टूबर से भारी बारिश की गतिविधियां कम हो जाएंगी. हालांकि, दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में अगले 4 से 5 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है. इसके बाद आने वाले 5 से 7 दिनों में मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, यानी बारिश रुक जाएगी और धूप निकलने लगेगी. राज्य के उत्तरी हिस्सों में मौसम सूखा और ठंडा रहेगा. लोग बारिश के बाद होने वाली ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े तैयार रखें.

बिहार में स्थिर तापमान और हल्की बारिश

बिहार में मौसम अपेक्षाकृत शांत रहेगा मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों तक राज्य के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा.हालांकि, कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. बारिश ज्यादा नहीं होगी, लेकिन ठंडक जरूर बढ़ेगी. लोग सुबह-शाम गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दें। किसान और मजदूर भाई हल्की बारिश में काम करते समय सावधान रहें.

गुजरात में बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी

गुजरात के लोगों के लिए मौसम विभाग ने विशेष सलाह दी है. गुजरात क्षेत्र, सौराष्ट्र और कच्छ के कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. अगले 5 दिनों में कोंकण, गोवा, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में भी बिजली गिरने के साथ बारिश हो सकती है. गुजरात में इसी दौरान बिजली की चमक के साथ तेज बौछारें पड़ने का अनुमान है. यह बारिश किसानों के लिए फायदेमंद हो सकती है, लेकिन शहरों में जलभराव की समस्या पैदा कर सकती है. बाहर निकलते समय छाता साथ रखें और बिजली गिरने की स्थिति में खुले मैदान से दूर रहें.

तेलंगाना में तेज हवाएं और बारिश

तेलंगाना में मौसम काफी सक्रिय रहने वाला है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि 30 अक्टूबर को तेलंगाना में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. इसके साथ ही गरज-चमक वाली बारिश भी होगी। केरल, माहे और लक्षद्वीप में भी इसी तरह का मौसम रहेगा. तमिलनाडु और रायलसीमा में 29 और 30 अक्टूबर को, जबकि आंध्र प्रदेश और यनम में 29 से 31 अक्टूबर तक गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. तेज हवाओं की वजह से पेड़ गिरने या बिजली के खंभे प्रभावित होने का खतरा हो सकता है, इसलिए सावधानी बरतें.

मौसम
अगला लेख