दिल्ली-NCR में शीतलहर और कोल्ड डे की स्थिति, बिहार में ऑरेंज अलर्ट; कश्मीर-हिमाचल में हुई बर्फबारी
दिल्ली में आज सुबह की शुरुआत हल्के कोहरे से हो सकती है, लेकिन दिन चढ़ने के साथ आसमान ज्यादातर साफ रहेगा और अच्छी धूप निकलेगी. तेज हवाएं चलेंगी, जिनकी रफ्तार 15 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है. उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान तेजी से गिर रहा है, जिससे ठंड का असर बहुत बढ़ गया है. लखनऊ से लेकर नोएडा और गाजियाबाद तक गलन भरी ठंड महसूस हो रही है.
हाल ही में कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हुई बारिश और बर्फबारी के कारण कई राज्यों में तेज हवाएं चल रही हैं, जिससे ठंड बहुत ज्यादा बढ़ गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तर भारत के बड़े हिस्से में घने से बहुत घने कोहरे और शीत लहर (कड़ाके की ठंड) की चेतावनी दी है. विभाग के अनुसार, पंजाब में 27 दिसंबर तक, उत्तर प्रदेश में 23 दिसंबर और फिर 25 से 28 दिसंबर तक, तथा हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 24 से 27 दिसंबर तक रात और सुबह के समय बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है. इससे सड़कों पर गाड़ी चलाना मुश्किल हो सकता है और विजिबिलिटी बहुत कम हो जाएगी.
IMD ने यह भी बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड और बिहार के कुछ इलाकों में शीत लहर चलने की वजह से बहुत कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. यह ठंड और कोहरा आम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित कर सकता है, जैसे ट्रेन और फ्लाइट्स लेट होना, सड़क दुर्घटनाएं बढ़ना, और स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ना, खासकर बच्चों और बुजुर्गों को सर्दी-जुकाम या सांस की तकलीफ हो सकती है इसलिए बाहर निकलते समय गर्म कपड़े पहनें और जरूरत पड़ने पर डॉक्टर से सलाह लें. पिछले 24 घंटों में पंजाब और उत्तर प्रदेश के कई जगहों पर बहुत घना कोहरा छाया रहा, जहां अमृतसर और आगरा जैसे शहरों में दृश्यता जीरो मीटर तक पहुंच गई, यानी कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
दिल्ली में आज मौसम कैसा रहेगा?
दिल्ली में आज सुबह की शुरुआत हल्के कोहरे से हो सकती है, लेकिन दिन चढ़ने के साथ आसमान ज्यादातर साफ रहेगा और अच्छी धूप निकलेगी. तेज हवाएं चलेंगी, जिनकी रफ्तार 15 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है. दिन का अधिकतम तापमान लगभग 20-21 डिग्री सेल्सियस (करीब 69-70°F) और न्यूनतम तापमान 10-11 डिग्री सेल्सियस (करीब 50-51°F) के आसपास रह सकता है. आने वाले दिनों में (24 दिसंबर से) तापमान थोड़ा और गिर सकता है, और 25 से 28 दिसंबर तक सुबह हल्का से मध्यम कोहरा रहने की संभावना है, लेकिन दिन में आसमान साफ रहेगा.
उत्तर प्रदेश में ठंड का असर
उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान तेजी से गिर रहा है, जिससे ठंड का असर बहुत बढ़ गया है. लखनऊ से लेकर नोएडा और गाजियाबाद तक गलन भरी ठंड महसूस हो रही है. पछुआ हवाओं की वजह से ठिठुरन और ज्यादा लग रही है. आज मौसम ज्यादातर सूखा और साफ रहेगा, लेकिन कई जगहों पर घना कोहरा छा सकता है, जिससे कोल्ड डे जैसी स्थिति बन सकती है (यानी दिन में भी ठंड बहुत ज्यादा लगेगी). अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस (करीब 72°F) और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस (करीब 52°F) के आसपास रह सकता है. आने वाले दिनों में कोहरे और ठंड का कहर जारी रहेगा.
ठिठुर रहा है बिहार
बिहार में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है, लोग ठिठुर रहे हैं. मौसम विभाग ने राज्य के उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम और मध्य हिस्सों में कई जगहों पर कोल्ड डे की स्थिति रहने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अगले तीन-चार दिनों तक यह स्थिति बनी रह सकती है. आज आसमान ज्यादातर साफ रहेगा, लेकिन सुबह कोहरा हो सकता है. अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस (करीब 73°F) और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस (करीब 51°F) के करीब रह सकता है.
झारखंड में घने कोहरे का अलर्ट
झारखंड में मौसम विभाग ने 16 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. अगले छह दिनों तक धुंध और शीत लहर का असर रहेगा, तापमान में और गिरावट आएगी. खासकर दिन के अधिकतम तापमान में कमी चिंता की बात है कई जिलों में यह 20 डिग्री से नीचे चला गया है. आज मौसम साफ रहेगा, लेकिन कोहरा और ठंड बनी रहेगी. अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस (करीब 72°F) और न्यूनतम 9-10 डिग्री सेल्सियस (करीब 49°F) के आसपास रह सकता है.





