Begin typing your search...

बर्फबारी की वजह से पहाड़ों में बढ़ी ठंड, उत्तराखंड में फंसे पर्यटक; देखें वायरल वीडियो

आईएमडी ने 5 से 7 जनवरी के बीच उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. इसके चलते पूरे राज्य में ठंड का असर बना रहेगा. हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया है.

बर्फबारी की वजह से पहाड़ों में बढ़ी ठंड, उत्तराखंड में फंसे पर्यटक; देखें वायरल वीडियो
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 2 Jan 2025 8:22 PM IST

पहाड़ों में हो रही बर्फबारी सर्दियों का सबसे खूबसूरत और रोमांचक दृश्य होता है. यह न केवल पर्यटकों को आकर्षित करता है बल्कि स्थानीय लोगों के लिए भी एक विशेष अनुभव होता है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, और उत्तर-पूर्व के कुछ हिस्से जैसे मनाली, शिमला, औली, गुलमर्ग और तवांग, बर्फबारी के लिए प्रसिद्ध स्थान हैं. पर्यटक इन पलों का आनंद लेने के लिए घूमने-फिरने और चहलकदमी करने का भरपूर मजा ले रहे हैं.

आईएमडी ने 5 से 7 जनवरी के बीच उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. इसके चलते पूरे राज्य में ठंड का असर बना रहेगा. हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया है. हालांकि, 4 जनवरी से तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है. साथ ही कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें बर्फबारी का मनमोहक नजारा देखने को मिल रहा है.

लाहौल-स्पीति में हुई बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश की लाहौल-स्पीति घाटी बर्फ की मोटी चादर से ढकी हुई है. यहां के तापमान में लगातार गिरावट जारी है.

ज़ोजिला पर्वत दर्रा हुआ बंद

ताजा बर्फबारी के कारण कश्मीर घाटी को लद्दाख से जोड़ने वाला ज़ोजिला पर्वत दर्रा दोनों तरफ से बंद कर दिया गया है.

ट्रेन का हो रहा संचालन

जम्मू कश्मीर में ताजा बर्फबारी के बावजूद बनिहाल से बारामूला तक ट्रेन सुचारू रूप से चल रही है.

बर्फबारी में फंसे पर्यटक

ऋषिकेश के 4 पर्यटक बर्फबारी में चमोली के गमशाली में फंसे हुए हैं. सभी पर्यटक सुरक्षित हैं. डीएम ने बताया कि आईटीबीपी और बीआरओ टीम मदद पहुंचाने में जुटी है. पर्यटकों को सुरक्षित मलारी लाया जा रहा है. सड़क से बर्फ हटाने के बाद घाटी से निकाला जाएगा. बताया जाता है कि ये सभी प्रशासन को बिना सूचित किए घूमने आए थे. सभी 27 दिसंबर से यहां फंसे हुए थे.

श्रीनगर में बढ़ी शीतलहर

श्रीनगर में बर्फबारी के बाद कश्मीर घाटी में शीतलहर जारी है. वीडियो में दिख रहा है कि पर्यटक बर्फबारी का आनंद उठा रहे हैं.

India News
अगला लेख