Begin typing your search...

खुद को समझ बैठा सुपरमैन! चौथी मंजिल से लगा दी छलांग, और फिर जो हुआ-'हाय तौबा'

Coimbatore: कोयंबटूर के बीटेक स्टूडेंट ने खुद के अंदर सुपरपावर समझकर चौथी मंजिल से कूद गया. पुलिस ने कहा कि प्रभु का मानना था कि उसके पास सुपरहीरो जैसी अलौकिक शक्तियां हैं और वह किसी भी बिल्डिंग से कूद सकता है.

खुद को समझ बैठा सुपरमैन! चौथी मंजिल से लगा दी छलांग, और फिर जो हुआ-हाय तौबा
X
Coimbatore
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 29 Oct 2024 6:39 PM IST

Coimbatore: कई बार बच्चों से लेकर युवा वर्ग तक सुपरमैन की कहानियों से काफी प्रेरित होते हैं. उन्हें ऐसा लगने लगता है कि उनमें ये शक्तियां क्यों नहीं? और कभी-कभी तो ऐसा भी होता है कि वह सुपरमैन की फिल्मों और कहानियों में इतने मशगूल हो जाते हैं. वह कई बार गलत कदम उठा लेते हैं और शारीरिक तौर पर नुकसान उठाना पड़ता है. ऐसी ही एक घटना तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले से आ रही है, जहां 19 वर्षीय बीटेक का एक स्टूडेंट ने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी.

कोयंबटूर के बीटेक स्टूडेंट को लगता था कि उसके पास कोई सुपरपावर की शक्तियां है. उसने जिले के मालुमीचंपट्टी के पास माइलरीपलायम में कर्पगम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के कैंपस के होस्टल की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी. इस दौरान उसके पैर और हाथ फ्रैक्चर हो गए और सिर में भी चोटें आईं. घायल होने के बाद उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

सुपरपावर बनना पड़ा भारी

घायल व्यक्ति की पहचान इरोड जिले के पेरुंदुरई के पास मेक्कुर गांव के 19 वर्षीय ए प्रभु के रूप में हुई है. वह कॉलेज में बीटेक (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डेटा साइंस) के तीसरे ईयर में पढ़ रहा था और कॉलेज के होस्टल में ही रह रहा था.

पुलिस ने कहा कि प्रभु का मानना था कि उसके पास सुपरहीरो जैसी अलौकिक शक्तियां हैं और वह किसी भी बिल्डिंग से कूद सकता है. वह अक्सर अपने रूममेट्स से अलौकिक शक्तियों के बारे में बात करता था सोमवार को शाम करीब 6.30 बजे वह छात्र छात्रावास की चौथी मंजिल पर थे और छात्रों का एक समूह छात्रावास के बरामदे में आपस में बातचीत कर रहा था. प्रभु अचानक चौथी मंजिल से कूद गया और सीधे जमीन पर जा गिरा.

प्रभु का चल रहा है इलाज

पुलिस ने बताया कि उसके हाथ और पैर में गंभीर फ्रैक्चर हो गया और सिर में भी चोट आई. हॉस्टल के अन्य छात्रों ने उसे शहर के बाहरी इलाके ओथक्कलमंडपम में कर्पगम अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया. तुरंत उसे कोयंबटूर शहर के गंगा अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

अगला लेख