Begin typing your search...

किताबों में कोकीन, बालों के विग में कैश, भारत में कैसे बढ़ रहा है तस्करी का काला बाजार?

Smuggling in India: भारत में तस्करी का बाजार लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में कोकीन, मेथामफेटामाइन, प्रतिबंधित सिगरेट और अवैध विदेशी मुद्रा की जब्ती में भी तेज वृद्धि का खुलासा किया है.

किताबों में कोकीन, बालों के विग में कैश, भारत में कैसे बढ़ रहा है तस्करी का काला बाजार?
X
Smuggling in India
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Published on: 7 Dec 2024 4:35 PM

Smuggling in India: तस्करी रोधी एजेंसी राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की नई रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल के दौरान, लहंगे, झाड़ू, हेयर विग, थर्मोकोल बॉल में अवैध कैश, हेरोइन और कोकीन जैसे मादक पदार्थों की तस्करी के लिए किया गया है. भारत में हर रोज तस्करी का काला बाजार बढ़ता जा रहा है. शैम्पू और मॉइस्चराइज़र की बोतलों, शराब की बोतलों और साबुन के अंदर कोकीन छिपाना भी आम बात है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 'भारत में तस्करी' रिपोर्ट में तस्करी के नए-नए तरीके सामने आए हैं. डीआरआई ने कोकीन, मेथामफेटामाइन, प्रतिबंधित सिगरेट और अवैध विदेशी मुद्रा की जब्ती में भी तेज वृद्धि की सूचना दी है. भारत को दो प्रमुख नारकोटिक्स हब डेथ क्रिसेंट (अफगानिस्तान, ईरान और पाकिस्तान) और डेथ ट्राएंगल (म्यांमार, लाओस और थाईलैंड) से जोड़ने वाले पारंपरिक भूमि और समुद्री मार्गों के अलावा नए तस्करी मार्ग भी सामने आए हैं.

बच्चों की कहानी की किताब में छिपा हुआ कोकीन

कोकीन पश्चिमी दक्षिण अमेरिका में पाए जाने वाले कोका पौधे की पत्तियों से प्राप्त होने वाली दवा है. DRI के मुताबिक, हाल के सालों में दक्षिण अमेरिकी देशों से भारत में कोकीन की तस्करी के लिए हवाई यात्रा एक पसंदीदा मार्ग के रूप में उभरी है. इसने वित्त वर्ष 24 में 975 करोड़ रुपये मूल्य की 47 कोकीन जब्त की, जो पिछले वित्तीय वर्ष में दर्ज की गई संख्या से दोगुनी से भी अधिक है. भारत में तस्करी करके लाए गए जब्त किए गए कोकीन की मात्रा 9 प्रतिशत बढ़कर 107 किलोग्राम हो गई. ये तस्करी मुख्य रूप से हवाई अड्डों के माध्यम से की गई है.

अफगानिस्तान से हेरोइन

डीआरआई ने मई 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच अटारी सीमा पर अफगान झाड़ू में छिपाई गई 5.5 किलोग्राम हेरोइन भी पकड़ी. इस साल मार्च में भारतीय तटरक्षक बल ने श्रीलंका की ओर जा रही एक नाव को रोका, जिसमें 109 करोड़ रुपये मूल्य की 99 किलोग्राम हशीश के पांच बैग थे. कुछ दिन पहले डीआरआई अधिकारियों ने मदुरै रेलवे स्टेशन और चेन्नई कोडुंगैयूर डंप यार्ड में 36 किलोग्राम मेथामफेटामाइन जब्त किया था, जिसे श्रीलंका ले जाया जाना था. कई बार तस्करों ने रसायनों और दवाओं की आड़ में ड्रग्स का निर्यात करने का भी प्रयास किया है

कैश की भी हो रही तस्करी

डीआरआई ने कोलकाता हवाई अड्डे पर मेहंदी के पैकेट में छिपाई गई 1.1 करोड़ रुपये की विदेशी कैश पकड़ी है. दिल्ली में हवाई अड्डे के कूरियर टर्मिनल पर दुबई जाने वाले लेडीज लहंगों की निर्यात खेप में चतुराई से छिपाए गए 94 करोड़ रुपये के सऊदी रियाल भी जब्त किए गए. इस साल जनवरी में डीआरआई ने हैदराबाद और बेंगलुरु हवाई अड्डों से दुबई जाने वाले चार यात्रियों से लगभग 14 करोड़ रुपये के प्राकृतिक और प्रयोगशाला में उगाए गए हीरे बरामद किए. दोनों मामलों में हीरे चॉकलेट के पैकेटों में छुपाये गये थे.

अगला लेख