Begin typing your search...

रॉकेट अटैक के बाद सीएम बीरेन सिंह की बढ़ी मुश्किलें, जल्द दे सकते हैं इस्तीफा!

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य के साथ बीरेन सिंह ने 30 मिनट से ज्यादा समय तक मुलाकात की। इसके बाद से ही इम्फाल में अटकलों का बाजार गर्म है।

रॉकेट अटैक के बाद सीएम बीरेन सिंह की बढ़ी मुश्किलें, जल्द दे सकते हैं इस्तीफा!
X
नवनीत कुमार
by: नवनीत कुमार

Updated on: 8 Sept 2024 3:11 PM IST

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। ऐसी अटकलें बताई जा रही है। शनिवार की रात राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य के साथ बीरेन सिंह ने 30 मिनट से ज्यादा समय तक मुलाकात की। इसके बाद से ही इम्फाल में अटकलों का बाजार गर्म है।

एन. बीरेन सिंह की यह मुलाकात विधायकों के साथ उनकी बैठक के तुरंत बाद हुई। बैक टू बैक बैठकों से मणिपुर के राजनीतिक परिदृश्य में हलचल बढ़ गई है। इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि मुख्यमंत्री अपना इस्तीफा दे सकते हैं। हालांकि बीजेपी ने इस अटकलों को खारिज किया है।

एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात

मणिपुर में ड्रोन अटैक को देखते हुए सुरक्षा बलों ने एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात किए हैं। साथ ही ज्यादा संख्या में एंटी ड्रोन सिस्टम खरीदने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

बीते दिनों में राज्य में कम से कम तीन जगहों पर ड्रोन अटैक हुआ है, जिसमें एक महिला की मौत हुई है, जबकि 12 लोग घायल हुए हैं। मणिपुर के विष्णुपुर में रॉकेट अटैक के बाद हिंसा में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है।

उग्रवादियों ने गाजा में इस्तेमाल किए गए रॉकेट लॉन्चरों का इस्तेमाल किया.. सितंबर की शुरुआत के बाद से राज्य में हिंसा फिर बढ़ी है। शुक्रवार को विष्णुपुर में एक शख्स की हत्या कर दी गई तो 2 मणिपुर राइफल्स और 7 मणिपुर राइफल्स के हेडक्वार्टर से हथियार लूटने की कोशिश की गई है।

इस बीच, मुख्यमंत्री चाहते हैं कि एकीकृत कमान मुख्यमंत्री को दी जाए। ऐसी चर्चा भी सामने आ रहीं है कि विधानमंडल मुख्यमंत्री के इस्तीफे का विरोध कर रहें है।

IndiaPolitics
अगला लेख