एक ‘ना’ पर खौल उठा खून, सिगरेट नहीं दी, तो कुचल डाला, बेंगलुरु में टेक प्रोफेशनल की हत्या
आजकल लोग न सुनने के चलते दूसरे की जान के दुश्मन बन जाते हैं. बेंगलुरु से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने दूसरे व्यक्ति की हत्या कर दी, क्योंकि उसने उसके लिए सिगरेट खरीदने से मना कर दिया था.

10 मई की सुबह एचएन संजय अपने दोस्त चेतन पूजामठ के साथ रोज़मर्रा की हलचल से थोड़ी राहत लेने निकला था. दोनों पेशे से सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल थे और काम से थोड़ा ब्रेक लेकर कनकपुरा रोड पर वसंतपुरा क्रॉस के पास सड़क किनारे खड़े होकर सिगरेट पी रहे थे.
यह सुबह की एक सामान्य शुरुआत थी. जब तक कि वहां एक कार नहीं आकर रुकी. कार प्रतीक चला रहा था, जो राजराजेश्वरी नगर का रहने वाला है. वह एक प्राइवेट कंपनी में मैनेजर है. प्रतीक सुबह-सुबह अपनी पत्नी के साथ एक पार्टी से लौट रहा था. एक सिगरेट न खरीदने के चलते प्रतीक ने संजय की जान ले ली. चलिए जानते हैं पूरा मामला.
प्रतीक ने मंगवाई सिगरेट
कार से उतरने की बजाय प्रतीक ने संजय से कहा 'मेरे लिए एक सिगरेट ला दो', लेकिन उसने मना कर दिया. संजय न केवल इनकार किया बल्कि प्रतीक को उसके आलसी नेचर के लिए भी बोला. इसके बाद दोनों में बहस होने लगी. झगड़ा देख आसपास के लोग बीच-बचाव करने आए और जैसे-तैसे दोनों को शांत किया.
बदले की आग
प्रतीक वहां से चला गया, लेकिन उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ. वह थोड़ा आगे जाकर अपनी कार खड़ी कर छिप गया और संजय के लौटने का इंतज़ार करने लगा. कुछ ही देर में संजय और चेतन अपनी बाइक पर ऑफिस की ओर लौट रहे थे. तभी अचानक से प्रतीक ने अपनी कार बाइक में पीछे से पूरी रफ्तार से टक्कर मार दी.
सजंय की हुई मौत
बाइक फुटपाथ से टकराई. संजय को सिर में गंभीर चोट आई. चेतन भी बुरी तरह घायल हो गया. दोनों को अस्पताल ले जाया गया. चेतन ज़िंदा बच गया, लेकिन संजय13 मई को ज़िंदगी की जंग हार गया. सुब्रमण्यपुरा पुलिस ने इस क्रूर घटना की सीसीटीवी फुटेज बरामद कर ली है और प्रतीक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि घटना के समय प्रतीक नशे की हालत में था.