तमिलनाडु सरकार को क्या-क्या सौंपा गया पूर्व CM जयललिता का सामान?
तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की संपत्ति जब्त कर राज्य सरकार को सौंपने का आदेश था. इस आदेश के एक दिन बाद आधिकारिक तौर पर उनकी संपत्ति सरकार को सौंप दी गई है. ट्रांसफर की गई संपत्ति में सोने से बनी एक तलवार, सोने का मुकुट शामिल हैं और कई चीजें शामिल हैं.

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री रहीं जयललिता के खिलाफ अदालत में मामला चल रहा था. आरोप था कि उनके पास उनकी आय से ज्यादा संपत्ति है. अदालत ने उन्हें दोषी पाया और संपत्ति जब्त कर ली थी. सुनवाई चलती रही और अंतिम फैसले का इंतजार था. लेकिन तब तक पूर्व सीएम का निधन हो चुका था. अब इस मामले पर अदालत ने फैसला सुना दिया जा चुका है और उनकी संपत्ति को तमिलनाडु सरकार के हवाले सौंपने का आदेश दिया जा चुका है. सवाल ये कि आखिर उनकी संपत्ति से सरकार को क्या-क्या ट्रांसफर किया गया है. आइए जानते हैं.
अदालत के आदेश का पालन
बेंगलुरू कोर्ट के आदेश के एक दिन बाद आधिकारिक तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री की संपत्ति को राज्य सरकार के हवाले कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार ट्रांसफर्ड हुई संपत्ति में सोने से बनी एक तलवार, सोने का मुकुट शामिल हैं. बता दें कि कुल 27 किलो सोना सरकार को ट्रांसफर किया गया. सोने से बनी कुल 481 वस्तुएं और 1520 एकड़ जमीन के कागजात और नकदी भी शामिल की गई है.
18 साल तक चला मामला
आपको बता दें कि पूर्व सीएम पर उनकी आय से अधिक संपत्ति होने का मामला 18 सालों तक चला था. वहीं साल 2014 में जयललिता और वीके शशिकला, सुश्री शशिकला के रिश्तेदार वीएन सुधाकरन और जे इलावरासी सहित तीन अन्य को दोषी ठहराया गया था. इस मामले में अदालत ने पूर्व CM को 100 करोड़ से भी ज्यादा रुपये का जुर्माना लगाया था. इस आरोप में उन्हें जेल जाना पड़ा. लेकिन 2015 में बरी किया गया जिसके बाद फिर से सीएम पद मिला.
2016 में हुआ था निधन
साल 2016 में बीमारी के चलते जयललिता का निधन हार्ट अटैक से हुआ था. वहीं उनके निधन के बाद भी उनके खिलाफ संपत्ति जब्त करने के फैसले को बरकरार रखा गया. इसपर अदालत में उनके भतीजे और भतीजी ने याचिका भी दायर की थी कि निधन के बाद संपत्ति दायर नहीं की जानी चाहिए. हालांकि कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया था. साथ ही इस फैसले को कामय रखा और अब संपत्ति को तमिलनाडु सरकार को ट्रांसफर करने का आदेश दे दिया गया है.