ये पैसा क्या न करा दे! पहले हथौड़े से वार फिर शव के टुकड़े कर किया ये काम, पढ़ें दर्दनाक स्टोरी
18 सितंबर 2024 चेन्नई स्थित थुरैपाक्कम के नजदीक ही लावारिस ट्रॉली में महिला का शव बरामद हुआ था.पास ही में निर्माण कार्य जारी था. जहां श्रमिकों ने शव देखने के बाद इसकी सूचना पुसिस को दी.हालांकि जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी ने पुलिस पूछताछ में जुर्म कबूला है.

चेन्नईः 18 सितंबर 2024 चेन्नई स्थित थुरैपाक्कम के नजदीक ही लावारिस ट्रॉली में महिला का शव बरामद हुआ था.पास ही में निर्माण कार्य जारी था. जहां श्रमिकों ने शव देखने के बाद इसकी सूचना पुसिस को दी. पुलिस को सूचना मिली जिसके बाद जांच पड़ताल में जब अधिकारी पहुंचे और इसे खोला, तो वे अंदर महिला का शव देखकर चौंक गए. वहीं आरोपी को आज 19 सितंबर को चेन्नई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. साथ ही घटना को लेकर CCTV फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है.
बता दें कि पुसिल जांच पड़ताल में मृतक की पहचान मनाली निवासी दीपा के रूप में हुई है. बता दें कि मृतिका के भाई ने पुलिस को शव की पुष्टि की है. एक दलाल के संपर्क में आने के बाद दीपा थुरईपक्कम गई थी. जब वह घर नहीं लौटी तो उसके भाई ने उससे फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन वह बंद था. "फाइंड माई डिवाइस" विकल्प का उपयोग करते हुए, उसने उसके अंतिम ज्ञात स्थान थुरैपक्कम को ट्रैक किया और वहां पुलिस को उसके लापता होने की सूचना दी। उन्होंने उसे मनाली पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने की सलाह दी. मिली जानकारी के अनुसार जिस जगह से महिला का शव बरामद हुआ उससे ठीक 100 मीटर की ही दूरी पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
CCTV फुटेज की मदद से ट्रैक हुआ आरोपी
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को ढूंढ निकालते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी ने पैसों के विवाद के चक्कर में हथौड़े से मारकर महिला की हत्या की और फिर शरीर के टुकड़े-टुकड़े करके हिस्सों को एक सूटकेस में रख दिया और भाग गया. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलियानथोप इलाके में एक पुलिस मुठभेड़ में मारा गया.
पहली बार नहीं हुई ऐसी घटना
आपको बता दें कि चेन्नई में यह ऐसा पहला मामला सामने नहीं आया है. इससे पहले भी शहर के एक इलाके में बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला सामने आया था. उस दौरान भी हत्या के बाद शव के टुकडे़-टुकड़े करने के बाद फेंक दिया गया था.