Begin typing your search...

गणतंत्र दिवस समारोह से पहले चेन्नई जाने वाली फ्लाइट में बम की धमकी, अफरातफरी के बीच जांच जारी

Flight Bomb Threat: गणतंत्र दिवस के मौके पर चेन्नई जाने वाली एक फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने इसकी जांच की और फिर बताया कि ये महज एक अफवाह थी.

गणतंत्र दिवस समारोह से पहले चेन्नई जाने वाली फ्लाइट में बम की धमकी, अफरातफरी के बीच जांच जारी
X
Flight Bomb Threat
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 26 Jan 2025 8:20 AM IST

Flight Bomb Threat: चेन्नई जाने वाली एक निजी एयरलाइन को रविवार सुबह दी गई बम की धमकी एक अफवाह निकली. यह जानकारी यहां हवाई अड्डे के आधिकारिक सूत्रों ने दी.

उन्होंने बताया कि कोच्चि से करीब 85 यात्रियों को लेकर आए विमान की यहां उतरने पर गहन जांच की गई. कोई विस्फोटक नहीं मिला. यह फर्जी कॉल फोन पर की गई थी.

हाल ही में बम विस्फोट की धमकी

14 जनवरी को गोवा से मुंबई जाने वाली इंडिगो की उड़ान में बम की धमकी मिली थी, जो सुरक्षा जांच के बाद झूठी निकली. इंडिगो की उड़ान 6ई 5101 को मुंबई में उतरने के बाद एक आइसोलेशन बे में ले जाया गया और सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया.

मुंबई जाने वाली फ्लाइट में यात्रियों की संख्या अभी तक पता नहीं चल पाई है. विमान में एक नोट में बम की झूठी धमकी दी गई थी. इस झूठी धमकी के कारण मुंबई एयरपोर्ट पर रात 10:30 बजे से 11:30 बजे तक करीब एक घंटे के लिए आपातकाल घोषित कर दिया गया था.

बम की धमकी का मुद्दा

अगस्त 2022 से 13 नवंबर के बीच घरेलू एयरलाइनों को लगभग 1,143 बार बम की धमकी दी गई. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस संख्या में से 994 बार बम की धमकी इस वर्ष दी गई.

नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री (MoS) मुरलीधर मोहोल ने संसद में बताया, 'अगस्त और दिसंबर 2022 के बीच 27 फर्जी बम धमकी मिली. 2023 में यह संख्या बढ़कर 122 हो गई. इसमें नवंबर 2024 के मध्य तक 994 कॉल की सूचना मिली.'

India News
अगला लेख