Begin typing your search...

भारी बारिश से हाहाकार, चेन्नई हुआ पानी-पानी, स्कूल-दफ्तर बंद और ट्रेन-फ्लाइट रद्द; देखें VIDEO

Chennai Flood: चेन्नई में मंगलवार को शहर में भारी बारिश के कारण कई ट्रेनें, बसें और उड़ानें देरी से चलीं और रद्द कर दी गई. रेलवे ट्रैक पर जलभराव के कारण कई एक्सप्रेस ट्रेनों को या तो रद्द कर दिया गया या उनका रूट बदल दिया गया. भारी बारिश से शहर का हाल बेहाल हो गया है. लोगों को बिना किसी जरूरत के बाहर न निकलने की सलाह दी गई है.

भारी बारिश से हाहाकार, चेन्नई हुआ पानी-पानी, स्कूल-दफ्तर बंद और ट्रेन-फ्लाइट रद्द; देखें VIDEO
X
Chennai Flood
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Published on: 16 Oct 2024 4:31 PM

Chennai Flood: पूर्वोत्तर मानसून की भारी बारिश के कारण चेन्नई में भयंकर जलभराव की स्थिति आ गई है. स्थिति ये ही कि शहर के मशहूर पॉश इलाके पोएस गार्डन में रजनीकांत का आलीशान विला में भी पानी घुस गया है. लगातार हो रही बारिश के कारण स्कूल और कॉलेज को भी बंद कर दिया गया है. बारिश की वजह से जल निकासी व्यवस्था चरमरा गई है.

भारी बारिश जारी रहने के कारण शहर में बड़े पैमाने पर जलभराव, यातायात बाधित होना और निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति है. रिपोर्ट में बताया गया है कि चेन्नई रात भर हुई बारिश के बाद हाल बेहाल है. शहर के कई इलाकों में घुटने तक पानी भर गया है.

ट्रेन और फ्लाइट कैंसिल

रेलवे ट्रैक पर पानी भर जाने और बस रूट पर पानी भर जाने के कारण पूरे दिन ट्रेन और बस सेवाएं या तो रद्द कर दी गई या उनका मार्ग बदल दिया गया है. बेसिन ब्रिज-व्यासरपडी स्टेशनों के बीच रेलवे फ्लाईओवर पर जलभराव के कारण आठ एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द कर दी गईं. वहीं चेन्नई हवाई अड्डे के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, बारिश के कारणों से कुल 12 उड़ानें रद्द कर दी गईं और खराब मौसम के कारण 23 उड़ानों में देरी हो गई.

15 अक्टूबर को आधी रात से दोपहर तक 12 घंटे में शहर के ज्यादातर हिस्सों में 10 सेमी से भी कम बारिश दर्ज की गई. इसके बाद भी कई इलाकों में घरों में पानी घुस गया और सड़कों पर पानी भर गया. वहीं मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि मंगलवार को दोगुनी बारिश हो सकती है. नालियों के बंद होने के कारण कुछ जगहों पर बाढ़ आ गई है.

बेंगलुरु में भी स्थिति गंभीर

बेंगलुरु में बारिश की समस्या बुधवार को भी जारी रही, जिससे सड़कों पर जलभराव के कारण लोगों को गाड़ियों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में भयावह स्थिति दिखाई दे रही है, जिसमें शहर की सड़कें बारिश के पानी में डूबी हुई हैं. इससे लोगों की जान को खतरा पैदा हो रहा है.

बेंगलुरु में रुक-रुक कर हुई बारिश के कारण येलहंका, महादेवपुरा और शहर के पूर्वी क्षेत्र में पानी का बहाव के कारण करीब 150 घरों और मुख्य सड़कों के कई हिस्सों में भर गया. येलहंका सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाकों में से एक था, जहां 118 से ज़्यादा घरों में पानी भर गया. महादेवपुरा में 20 घर बाढ़ से प्रभावित हुए. लगातार हो रही बारिश की वजह से 39 पेड़ गिर गई. येलहंका में 10 पेड़ और पश्चिमी क्षेत्र में सात पेड़ उखड़ गए.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम संबंधी पूर्वानुमान लगाने वाली भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने तमिलनाडु में पूर्वोत्तर मानसून को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर मौसम प्रणाली के एक अवसाद मजबूत होने और 17 अक्टूबर तक उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और उससे सटे दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटों की ओर बढ़ने की उम्मीद है. IMD ने 16 अक्टूबर को भारी बारिश की चेतावनी दी है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

अगला लेख