Begin typing your search...

ChatGPT ने सालों पुरानी बीमारी का 1 मिनट में किया इलाज! यूजर ने Reddit पर शेयर किया एक्सपीरियंस

एक व्यक्ति पिछले 5 साल से जबड़े में क्लिकिंग होती थी, जिससे उसे काफी परेशानी और दर्द होता था. यूजर ने कहा, ईएनटी स्पेशलिस्ट को मैंने अपनी समस्या बताई, ट्रीटमेंट के लिए गया. फिर उसने चैटजीपी से सवाल पूछने का फैसला किया. तब उसने बताया कि वे जीभ को प्समेंट और सिमेट्री से जुड़ी माउथ-ओपनिंग एक्सरसाइज ट्राई करे.

ChatGPT ने सालों पुरानी बीमारी का 1 मिनट में किया इलाज! यूजर ने Reddit पर शेयर किया एक्सपीरियंस
X
( Image Source:  canava )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 20 April 2025 10:06 AM IST

ChatGPT Helped Medical Treatment: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI ने हमारी जिंदगी को बेहद आसान कर दिया है. इसकी मदद से किसी भी सवाल का जवाब एक सेकंड में मिल जाता है. ऑफिस से लेकर स्कूल-कॉलेज के प्रोजेक्ट्स तैयार करने में भी यह मदद कर रहा है. एआई टूल ChatGPT का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है, आपके सभी सवालों का जवाब देने में सक्षम है. अब इसने एक यूजर की 5 साल पुरानी बीमारी का इलाज एक मिनट में कर दिया. एक व्यक्ति ने रेडिट पर इसकी जानकारी दी है.

जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति पिछले 5 साल से जबड़े में क्लिकिंग होती थी, जिससे उसे काफी परेशानी और दर्द होता था. उसने रेडिट पोस्ट में बताया कि इस मैंने कई डॉक्टर्स के इलाज करवाया हजारों रुपये ट्रीटमेंट पर खर्च किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. उसने कहा जो डॉक्टर नहीं पाए वह चैटजीपीटी ने कर दिखाया.

सालों से करा रहा इलाज

रेडिट यूजर ने कहा, ईएनटी स्पेशलिस्ट को मैंने अपनी समस्या बताई, ट्रीटमेंट के लिए गया. एमआरआई करवाने और मैस्किलोफेशियल स्पेशलिस्ट को दिखाने के बाद भी आराम नहीं हुआ. फिर उसने चैटजीपी से सवाल पूछने का फैसला किया. तब उसने बताया कि वे जीभ को प्समेंट और सिमेट्री से जुड़ी माउथ-ओपनिंग एक्सरसाइज ट्राई करे.

ChatGPT ने दी सलाह

यूजर ने कहा, मैंने ChatGPT की बात मानी और उसके बोलने अनुसार इलाज किया. मैंने एक मिनट तक माउथ-ओपनिंग तकनीक की और अचानक कोई क्लिक नहीं हुआ, जिससे समस्या से मैं 5 साल से जूझ रहा था वो 1 मिनट में दूर हो गई. उसने आगे कहा कि यह वेबएमडी के हजार गुना ज्यादा यूजफुल है. इस पर लिंक्डइन के को-फाउंडर रीड हॉफमैन ने ही सहमति जताई और उन्होंने यूजर्स की पोस्ट भी शेयर की.

ChatGPT ने बच्चे की बीमारी का पता लगाया

हाल ही में ChatGPT ने एक बच्चे की दुर्लभ बीमारी के बारे में पता लगाया. 17 डॉक्टर्स बच्चे का इलाज कर रहे थे और बीमारी क्या है यह पता नहीं कर पा रहे थे, फिर चैटजीपी से सवाल पूछा गया तो उसने तुरंत इसके बारे में बता दिया. एक महिला का 4 साल का बेटा कोविड के बाद से दांत दर्द, धीमी गति से विकास, शरीर में संतुलन जैसी समस्याओं से परेशान था. उसने कई जगह बच्चे का इलाज कराया फिर भी कोई फायदा नहीं हुआ.

इसके बाद महिला ने बच्चे की सभी मेडिकल रिपोर्ट चैटजीपीटी पर अपलोड कर दी, तब चैटबॉट ने उसे बताया कि बच्चा टेथर्ड कॉर्ड सिंड्रोम नाम की न्यूरोलॉजिकल बीमारी का शिकार हो गया है. बीमारी का पता चलने के बाद डॉक्टर ने बच्चा का इलाज किया. यह बीमारी टिश्यू रीढ़ की हड्डी की गति को प्रतिबंधित करते हैं.

India News
अगला लेख