JEE Main 2025 Toppers: 24 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया हासिल, दो लड़कियां भी शामिल, देखिए पूरी List
JEE Main 2025 Toppers: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) आज jeemain.nta.nic.in पर JEE Main 2025 सेशन 2 का रिजल्ट घोषित कर दिया है, जिसके चौकाने वाले परिणाम सामने आए हैं. इसमें 24 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया है.

JEE Main 2025 Toppers: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE Main) सेशन 2 की फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी कर दिया है. अभ्यार्थी jeemain.nta.nic.in औ nta.ac.in पर जाकर इस रिजल्ट को चेक कर सकते हैं. NTA ने JEE Main का अप्रैल सेशन 2 से 9 अप्रैल के बीच आयोजित किया था.
इस साल की परीक्षा में दोनों सत्रों में 14.75 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे. इसमें कुल 24 उम्मीदवारों ने पूर्ण 100 NTA स्कोर हासिल किया है.
100 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले छात्रों की पूरी लिस्ट-
- एमडी अनस
- आयुष सिंघल
- आर्किसमैन नंदी
- देवदत्त माझी
- आयुष रवि चौधरी
- लक्ष्य शर्मा
- कुशाग्र गुप्ता
- हर्ष ए गुप्ता
- आदित प्रकाश भागडे
- दक्ष
- हर्ष झा
- रजित गुप्ता
- श्रेयस लोहिया
- सक्षम जिंदल
- सौरव
- वंगाला अजय रेड्डी
- सानिध्य सराफ
- विशाद जैन
- अर्णव सिंह
- शिवेन विकास तोशनीवाल
- कुशाग्र बैंगाहा
- साई मनोगना गुथिकोंडा
- ओम प्रकाश बेहरा
- बानी ब्रता माजी
जेईई मेन रिजल्ट 2025 ऑनलाइन कैसे चेक करें?
- आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर उपलब्ध जेईई मेन 2025 परिणाम लिंक पर दबाएं.
- आवेदन संख्या और पासवर्ड भेजें.
- जेईई मेन रिजल्ट 2025 पीडीएफ स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
- स्कोरकार्ड पीडीएफ की जांच करें और डाउनलोड करें
110 अभ्यर्थियों के रोके गए परिणाम
राजस्थान में सबसे ज्यादा अभ्यर्थी परफेक्ट स्कोर पाने वाले हैं। टॉप स्कोर करने वालों में एक छात्रा भी शामिल है. फेक डॉक्यूमेंट सहित कुछ गड़बड़ी के कारण 110 अभ्यर्थियों के परिणाम रोक दिए गए.
काउंसलिंग की तारीखों का एलान नहीं
काउंसलिंग की तारीखों की घोषणा अभी बाकी है. उम्मीद है कि इसे JEE Mains Result 2025 के बाद जारी किया जाएगा. हालांकि, एक बार फॉर्म भरने के बाद, उम्मीदवार कॉलेज के चयन और उसके ऑर्डर को नहीं बदल सकते हैं.