Begin typing your search...

धुंध, कोहरा, ठंड... तापमान गिरने से बदला मौसम, अगले 24 घंटे में होगा ये बड़ा बदलाव

उत्तर प्रदेश में नवंबर की शुरुआत से ही ठंड ने दस्तक दे दी है. अयोध्या और मुजफ्फरनगर जैसे क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान गिरकर 15℃ तक पहुंच चुका है, और अन्य जिलों में भी यह 20℃ से नीचे लुढ़क चुका है. वहीं, अधिकतम तापमान में भी हल्की कमी आई है, जो ठंड के और बढ़ने का संकेत है. दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों के लिए मौसम विभाग ने 14 नवंबर को मौसम में बदलाव का अलर्ट जारी किया है.

धुंध, कोहरा, ठंड... तापमान गिरने से बदला मौसम, अगले 24 घंटे में होगा ये बड़ा बदलाव
X
( Image Source:  ANI )

उत्तर प्रदेश और दिल्ली में नवंबर की शुरुआत से ही ठंड का प्रभाव बढ़ता जा रहा है. दिन के समय हल्की ठंडक महसूस हो रही है, और जैसे ही शाम ढलती है, ठंड बढ़ने लगती है. लखनऊ और इसके आसपास के इलाकों में रात के समय हल्की ठंड का असर साफ देखा जा सकता है. इसके साथ ही, कोहरा भी बढ़ता जा रहा है, जिससे दृश्यता पर असर पड़ सकता है. मौसम विभाग ने गुरुवार को अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली और अन्य जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है.

अयोध्या और मुजफ्फरनगर जैसे क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान गिरकर 15℃ तक पहुंच चुका है, और अन्य जिलों में भी यह 20℃ से नीचे लुढ़क चुका है. वहीं, अधिकतम तापमान में भी हल्की कमी आई है, जो ठंड के और बढ़ने का संकेत है. अगले 24 घंटे में दिखेंगे और भी तमाम बदलाव.

तराई बेल्ट में घने कोहरे का अलर्ट

14 नवंबर को प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है, लेकिन पश्चिमी और पूर्वी यूपी के तराई क्षेत्रों में देर रात और सुबह के समय घना कोहरा छा सकता है. इस कोहरे की वजह से दृश्यता 50 मीटर से लेकर 200 मीटर तक सीमित हो सकती है, जिससे यात्रा में कठिनाई आ सकती है.

आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा और बलरामपुर में कोहरे का असर ज्यादा होने की संभावना है. साथ ही, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बागपत में भी कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है.

उत्तर भारत में सर्दी का बढ़ता असर

उत्तर भारत में आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट होने का अनुमान है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में सुबह हल्का कोहरा और धुंध छाई रहेगी. दिन के समय आसमान साफ रहेगा और धूप खिलने की संभावना है. रात के समय तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट होने के आसार हैं.

दिल्ली का मौसम: घने कोहरे के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी

इंडिया गेट के आसपास के इलाके में धुंध की मोटी परत छाई हुई है और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 443 दर्ज किया गया है, जिसे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार 'गंभीर' श्रेणी में रखा गया है.

दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों के लिए मौसम विभाग ने 14 नवंबर को मौसम में बदलाव का अलर्ट जारी किया है. यहां घने कोहरे के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. कोहरे की वजह से दृश्यता कम होने की आशंका है, जिससे यातायात प्रभावित हो सकता है. वाहन चालकों को जरूरी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. साथ ही, घने कोहरे के कारण हवाई और रेल सेवाओं पर भी असर पड़ सकता है.

अगला लेख